महंगाई से जनता त्रस्त है, हम दो हमारे दो की सरकार मस्त है : चंदन यादव
बिलासपुर. लगातार तीसरे दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी, पुनिया के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण, बेलतरा के संयोजन में जनजागरण अभियान पदयात्रा जारी रही, पदयात्रा आज ग्राम गिधौरी, ग्राम निवेसा, ग्राम जाली होते हुए 5 किलोमीटर पदयात्रा कर बेलतरा पहुंची, जहां समापन सभा सम्पन्न हुई, बेलतरा के बाद प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय सचिव, जिला अध्यक्ष के साथ स्वागत सत्कार सभी ग्रामों में कराते हुए ग्राम सेलर पहुंचकर सरपंच धनंजय सिंह के निवास पर पदयात्रियों के साथ भोजन प्राप्त किया, फिर ग्राम पौंसरा में सभा को संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने उपस्थित अपार जनसमूह से सीधे जनसंवाद करते हुए महंगाई को लेकर सवाल पूछे, धान कटाई, धान मिसाई में उपयोग होने वाले हारवेस्टर और ट्रेक्टर का किराया वृद्धि पर चर्चा की, जनता ने बताया कि डीजल की वृद्धि के कारण मिसाई और कटाई की लागत लगभग 2 गुना बढ़ गई है, मोहन मरकाम ने जनता से आव्हान किया कि जब बेलतरा भाजपा विधायक रजनीश सिंह दौरे पर आये, तो उनसे कहे कि जनता महंगाई से त्रस्त है, छत्तीसगढ़ सरकार ने डीजल और पेट्रोल में वेट कर दिया है, केन्द्र सरकार से भी डीजल और पेट्रोल का वेट कम करवाये, मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार और पूरी भाजपा भगवान राम और गौ माता का नाम का उपयोग चुनाव में वोंट लेने के लिए करती है और हमारी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के नेतृत्व में रामवनगमन पथ और चंद्रखुरी में माता कौशिल्या मंदिर का निर्माण कर हमारे आस्था की प्रतीक राम भगवान के लिए काम रही है और गौ माता के लिए गौठानों का निर्माण कर चारा खिलाया जा रहा है और गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीद कर गौपालकों और गौ चारकों को आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भांचा का पैर पड़ने की प्रथा है, क्योंकि भगवान राम छत्तीसगढ़ के भांचा थे, इसलिए हम लोग प्रत्येक भांचा में भगवान राम को देखते है। वहीं उन्होंने प्रियंका गांधी के नारे ’’मैं बेटी हूं, मैं भी लड़ सकती हूं’’ को लेकर महिलाओं से कहा कि इस नारे के साथ आप भी आगे बढ़े।
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव ने कहा कि राहुल जी और सोनिया जी के आव्हान पर पूरे देश में 14 से 29 नवम्बर तक महंगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है, उसी के तहत् प्रदेश में भी 14 नवम्बर से आंदोलन चल रहा है,बिलासपुर में लगातार 3 दिनों से जिला कांग्रेस और ब्लाक कांग्रेस के नेतृत्व में यह आयोजन सफलतापूर्वक चल रहा है, उन्होंने महंगाई को लेकर कहा कि महंगाई से गरीब जनता त्रस्त है और हम दो हमारे दो की सरकार मस्त है, कृषि बिल वापस करने पर हुये मजबूर हुए मोदी केवल चुनाव हित देखते है, उपचुनाव में हुई हार को देखते हुए आने वाले 5 राज्यों विधानसभा चुनाव में उनको हार दिखने लगी, तो किसान विपक्ष के दबाव में उन्होंने बिल वापस लिया। पदयात्रा और सभाओं में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी चुन्नीलाल साहू, प्रदेश महामंत्री एवं यात्रा संयोजक पियूष कोसले, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता लव्हात्रे, बेलतरा विधानसभा के छाया विधायक राजेन्द्र साहू, पूर्व प्रत्याशी रमेश कौशिक, पूर्व प्रत्याशी रमेश यादव, ब्लाक अध्यक्ष महेत्तर राम साहू, ब्लाक के कार्यकारी अध्यक्ष सत्येन्द्र साहू, बेलतरा ब्लाक अध्यक्ष झगरराम सूर्यवंशी, अजय सिंह, अंकित गौराहा, त्रिलोक श्रीवास, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल चौहान सहित बड़ी संख्या में प्रदेश, जिला, ब्लाक, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य और सरपंच, पंचगण आदि उपस्थित थे।
पदयात्रा के दौरान रास्ते में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।