May 15, 2024

त्रुटि रहित गिरदावरी की जाए : डाॅ. संजय अलंग


बिलासपुर. संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग ने आज बिलासपुर संभाग के सभी जिलों बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुुंगेली, जांजगीर-चांपा, कोरबा और रायगढ़ के राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों की वर्चुअल माध्यम से बैठक लेकर गिरदावरी कार्य के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि राज्य शासन द्वारा गिरदावरी कार्य में नये दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं, जिसमें राजस्व, कृषि, पंचायत और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। यह प्रशिक्षण तहसील, अनुविभाग एवं जिला स्तर पर दिया जाना है। संभागायुक्त डाॅ. अलंग ने सभी जिलों में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली और कहा कि जिन गांवों में गिरदावरी कार्य किया जाना है वहाँ संबंधित चारों विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित होंगे और जिस गांव में गिरदावरी की जानी है उसमें पहले से मुनादी कराके ग्रामवासियों को दिनांक की सूचना दी जाय ताकि ग्रामवासी उपस्थित रहें। संभागायुक्त डाॅ. अलंग ने निर्देशित किया कि गिरदावरी के कार्य के साथ-साथ गिरदावरी में हुई त्रुटियों को भी दूर किया जाना है। एस.डी.एम.,तहसीलदार तथा संबंधित विभागों के अनुविभागीय अधिकारी 10 प्रतिशत गिरदावरी कार्याें की जांच करेंगे। संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर भी गिरदावरी कार्याें के 2 प्रतिशत की जांच स्वयं करंेगे। राज्य शासन के निर्देशों के अनुरूप त्रुटि रहित गिरदावरी बहुत ध्यानपूर्वक और जिम्मेदारी से किया जाना है तथा राज्यशासन द्वारा जारी गिरदावरी टाइमटेबल (समय-सीमा) के अनुसार इसे पूरा किया जाना है तथा किसानों के खेत में लगे हुये पुराने वृक्षों और नये वृक्षारोपण की वर्तमान स्थिति का विवरण भी दर्ज करना होगा। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत ग्रामवासियों को वृक्षारोपण के प्रति और धान के अलावा अन्य दलहन, तिलहन, फसल लगाये जाने एवं केला और पपीता की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना है. जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो। संयुक्त संचालक कृषि विभाग बिलासपुर ने वर्षा की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया कि बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में अब तक अच्छी बरसात हुयी है. उन्होंने संभाग के सभी जिलों के कृषि अधिकारियों को धान के पौधे लगाने तथा उर्वरक डालने के बारे में किसानों को तकनीकी जानकारी समय-समय पर प्रदान करने के संबंध में बताया। इस अवसर पर सभी जिलों के राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारी अपने जिला मुख्यालय से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लोक नायक स्व. बिसाहू दास महंत जी की 43वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये
Next post गुरु पूर्णिमा पर डॉ.चरणदास महंत ने समस्त गुरुजनों को नमन, प्रणाम कर स्मरण किया
error: Content is protected !!