August 1, 2023
पेयजल की समस्या को लेकर लिंगियाडीह के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. आज वार्ड क्रमांक 52 लिंगियाडीह के अपोलो हॉस्पिटल के सामने श्यामनगर में लगभग एक साल से पेयजल , नाली एवं स्ट्रीट लाइट की समस्या चल रही है। वार्ड के नल में पानी बहुत ही दुर्गंध आ रही है जिससे वार्ड के नागरिकों की सेहत खराब हो रही है।जिसके कारण वार्ड के मजबूर नागरिक पेयजल खरीद कर पी रहे है । बरसात की पानी और नल पानी निकासी के लिए नाली नही होने के कारण गली का गंदा पानी घर में आ रहे है। रात में वार्ड के स्ट्रीट लाइट की सुविधा नही होने के कारण गली में अंधेरा होने से महिलाओं को आने जाने में असुरक्षा और अवांछित घटना का डर बना रहता है जिसके कारण महिलाये रात में घर से बाहर नही निकल रही है। जिससे मोहल्ले नागरिक बहुत ही ज्यादा समस्या से जूझ रहे है, इन समस्याओं के खिलाफ नगर निगम आयुक्त एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया