कोलकाता की इंटर्न डॉक्टर के साथ हुए अमानवीय कृत्य के विरोध में रामा लाइफ सिटी के लोगों ने निकाली कैंडल रैली, दी श्रद्धांजलि
बिलासपुर. कोलकाता की इंटर्न डॉक्टर के साथ हुए अमानवीय कृत्य और उनकी हत्या ने देश के हर नागरिक को झकझोर दिया है।
बिलासपुर की रामा लाइफ सिटी के रहवासियों ने इस घटना पर अपना आक्रोश व्यक्त करने और पीड़िता को श्रृद्धांजलि देने कॉलोनी में कैंडल मार्च और शोक सभा का आयोजन किया गया।
सैकड़ों की तादाद में एकत्र महिलाओं और बच्चियों ने कैंडल जला कर और मंच पर अपनी भावनाएं व्यक्त की।
बोर्ड मेंबर आरती पिंपले, जूही चक्रवर्ती इस कार्यक्रम की प्रभारी थीं,श्रीमती प्रीति शुक्ला ने मंच संचालन कर अपनी भावनाएं व्यक्त की,रहवासी जोयना चक्रवर्ती ने स्वरचित कविता से अपनी भावनाएं व्यक्त की, सीमा गोयल ने तत्काल फांसी की मांग कर और सोसायटी अध्यक्ष अजय अरोरा ने ऐसे कृत्यों पर फास्ट ट्रैक अदालत में सुनवाई कर त्वरित न्याय की मांग का ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय और देश के मुख्य न्यायाधीश को देने की जानकारी दी।