May 19, 2024

टाउन हाल में अमृत महोत्सव पर समारोह का आयोजन

बिलासपुर. नगर निगम सीमा में रहने वाले सभी नागरिकों की अपेक्षा रहती है कि उनका हर कार्य नगर निगम से हो जाए, जबकि वे यह नहीं जानते हैं कि कुछ काम निगम के दायरे में नहीं आते हैं। इसके बाद भी हम उनके हर तरह के काम को पूरा करने का प्रयास करते हैं।
ये बातें महापौर रामशरण यादव ने सोमवार को टाउन हाल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं। उन्होंने बताया कि नगर निगम में जब आजादी की 50वीं वर्षगांठ मनाई गई थी, तब मैं, सभापति शेख नजीरुद्दीन और एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला पार्षद रहे। आज जब स्वतंत्रता दिवस के 75वें साल अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, तब भी हम तीनों इसके साक्षी बन गए हैं। यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है।
उन्होंने कहा कि आज हम संकल्प लेते हैं कि आजादी को कायम रखेंगे और नागरिकों को जो भी जायज जरूरत होगी, उसे पूरा करने हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि करीब एक स’ाह से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते कुछ इलाकों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई। इन इलाकों में रहने वाले लोगों के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था नगर निगम ने की है। एक दिन पहले ही हमने सिरगिSी समेत 3 मोहल्ले के 5०० लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था की थी और निगम के अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि जब तक इनके घरों के पास से पानी उतर नहीं जाता, तब तक इनके खाने-पीने की व्यवस्था की जाए। इन्हें जहां ठहराया गया है, वहां उन्हें किसी तरह की तकलीफ का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, पार्षद सांई भास्कर, अपर आयुक्त राकेश जायसवाल, मुख्य अभियंता सुधीर गुप्ता, प्रभारी ईई पीके पंचायती, नजुल शाखा प्रभारी जुगल किशोर, कार्यालय अधीक्षक एसएन देवांगन, निगम सचिव राजेंद्र अवस्थी आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
लोग कहते रहते हैं भला-बुरा
महापौर श्री यादव ने कहा कि नगर निगम एक ऐसी संस्था है, जो सीध्ो नागरिकों से जुड़ी हुई है। इसलिए नागरिक कुछ भी समस्या होने पर निगम को ही कोसते हैं। वे हमें भला-बुरा कहते हैं। इससे हमें नाराज होने की जरूरत नहीं है। यह उनका काम है और हमारा काम उन्हें समस्या से मुक्ति दिलाना है।
धरोहर है यह बिल्डिंग: नजीरुद्दीन
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभापति शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि टाउन हाल का निर्माण 1936 में हुआ था। बिलासपुर की यह पहली बिल्डिंग है, जहां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और यहां ध्वजारोहण किया गया। यह बिल्डिंग स्वतंत्रता दिवस समारोह की कई यादों को समेटे हुई है। वास्तव में टाउन हाल हमारे बिलासपुर शहर के लिए एक धरोहर है, जिसे हमें संजोकर रखना है।
हम भी भाग्यशाली हैं: आयुक्त
नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी को विश्ोष अवसरों का इंतजार रहता है, जब हम जश्न मनाते हैं। इस ऐतिहासिक बिल्डिंग में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। वे भी भाग्यशाली थ्ो, जिन्होंने प्रथम स्वतंत्रता दिवस मनाया था। वो भी भाग्यशाली रहे, जिन्होंने 5०वीं वर्षगांठ मनाई। हम भी भाग्यशाली हैं, क्योंकि आज स्वतंत्रता दिवस का 75वां साल पूरे देश के साथ मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस लोकतांत्रिक ढंग से नगर निगम नागरिकों को प्रथम रखकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते आ रहा है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि मेयर श्री यादव के निर्देशानुसार उसी परंपरा को कायम रखा जाएगा।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी पुरस्कृत
समारोह में महापौर श्री यादव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। इनमें सकरी गोठान में खाद तैयार करने में उत्कृष्ट कार्य के लिए उप अभियंता आशीष कुमार गुप्ता, 97 प्रतिशत राजस्व वसूली के लिए जोन क्रमांक 1 के सहायक राजस्व निरीक्षक धनीराम साहू, 96 प्रतिशत राजस्व वसूली के लिए सहायक राजस्व निरीक्षक विवेक पांडेय, 95 प्रतिशत राजस्व वसूली के लिए सहायक राजस्व निरीक्षक रितेश करिहार, 99.76 प्रतिशत राजस्व वसूली के लिए जोन क्रमांक 2 के सहायक राजस्व निरीक्षक हर्षवर्धन प्रसाद, 93.93 प्रतिशत राजस्व वसूली के लिए सहायक राजस्व निरीक्षक विकास मानिकपुरी, 98 प्रतिशत राजस्व वसूली के लिए जोन क्रमांक 7 के सहायक राजस्व निरीक्षक राजेंद्र देवांगन व अतिक्रमण हटाने में उत्कृष्ट कार्य के लिए टास्क कर्मचारी शिवबहादुर जायसवाल शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 22 अगस्त के अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने के लिए संपर्क अभियान जारी
Next post बिलासपुर के अपने आकाश आफले ने शुरू किया, ‘दिल से’ नामक एक सेलिब्रिटी टॉक शो
error: Content is protected !!