May 29, 2024

22 अगस्त के अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने के लिए संपर्क अभियान जारी

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 22 अगस्त 2022 से प्रदेश के कर्मचारी/ अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। फेडरेशन के प्रदेश स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार सरकार द्वारा 6% महंगाई भत्ता को अस्वीकार करते हुए पुनर्विचार के लिए आह्वान किया गया है तथा 22 अगस्त 2022 से केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता को लेकर प्रदेश के कर्मचारी/ अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
उक्त हड़ताल को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी/ अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा बिलासपुर द्वारा आज संपर्क अभियान के तहत पुराना कम पोजिट बिल्डिंग, नया कमपोजिट बिल्डिंग के समस्त कार्यालय के साथ कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत, पीडब्ल्यूडी, जिला कोषालय तथा जिला न्यायालय के साथियों से संपर्क कर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल के आवेदन प्रस्तुत करने हेतु आह्वान किया गया । कर्मचारी/ अधिकारियों में 6% महंगाई भत्ता के जारी आदेश पर आक्रोश व्यक्त करते हुए 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए उत्साहित है । आज के संपर्क अभियान में फेडरेशन की ओर से रोहित तिवारी, जीआर चंद्रा, आलोक परांजपे, प्रकाश सिंह, मुकेश तिवारी,  अशोक ब्रह्म दत्त भट्ट, किशोर शर्मा, सुनील यादव, श्रवण कश्यप, बिंद्रा प्रसाद ,सूर्य प्रकाश कश्यप, जगदीश सिंह चंदेल ,लक्ष्मण प्रसाद तथा जिला न्यायालय से धीरज एवं कन्हैया रजक शामिल थे । उक्त जानकारी जीआर चंद्रा महासचिव छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा बिलासपुर ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आईटीएमएस प्लेटफॉर्म का किया गया ट्रायल रन
Next post टाउन हाल में अमृत महोत्सव पर समारोह का आयोजन
error: Content is protected !!