विधायक रजनीश के उत्कृष्ट कार्य से प्रभावित सतनामी समाज के लोगो ने ली भाजपा की सदस्यता

 बिलासपुर . भारतीय जनता पार्टी से बेलतरा के विधायक रजनीश कुमार सिंह की सक्रियता व समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत सेंदरी के सतनामी समाज से लगभग पचास लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. विधानसभा बेलतरा में सतनामी समाज हमेशा से निर्णायक भूमिका में रहें हैं इन्हें कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के परंपरागत वोट के रूप में देखा जाता है परंतु बीते विधानसभा चुनाव में रजनीश कुमार सिंह अनुसूचित जाति के वोट का एक बड़ा हिस्सा लेने में सफल रहे हैं और यही वह कारण है जिससे उन्होंने चुनाव में अप्रत्याशित बढ़त हासिल किया.संगठनात्मक पृष्ठभूमि वाले विधायक रजनीश अपने कार्यकाल में भाजपा के गैर परंपरागत वोटों को साधने में जुटे रहे ग्राम पंचायत सेंदरी के सतनामी समाज की ही बात की जाए तो उन्होंने समाज के प्रमुख लोगों से जीवंत सम्पर्क बनाए रखा उन्होंने ने सतनामी समाज के लिए अपने ही विधायक मद से पांच लाख रुपए लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया साथ ही मिनिमाता बस्ती में दो लाख पचास हजार रूपए की राशि से आहता निर्माण के कार्य की स्वीकृति प्रदान की आज ग्राम पंचायत सेंदरी में सतनामी समाज के प्रमुखों सहित समाज के पचास लोगों ने भाजपा की विधिवत सदस्यता लेकर आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार करने की शपथ ली सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्यरूप से तामस लहरे,नर्मदा प्रसाद,सुरेंद्र लहरे,विष्णु लहरे, सौखी मिरि, लक्षराम सिन्हा, सनित सिन्हा, राजेश मनहर,राकेश कुमार,मनोज,सुकलाल लहरे,हेतराम जांगड़े, पुरुषोत्तम लाल,संतोष गढेवाल, सरोज कुमार खूंटे,संतोष कुमार, कृष्णा बघेल,शशी पात्रे,शकुन बाई महादेवा,लखन लाल कोशले,मनीष सिन्हा, राजकुमार कुर्रे सहित आदि मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!