August 28, 2022
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देने पहुचे श्रीवास समाज के लोग
बिलासपुर. नए प्रदेश अध्यक्ष अरुण सॉव को उनके निवास बिलासपुर में श्रीवास समाज के नवनिर्वाचित सदस्यों एवं समाज के वरिष्ठजानो, युवा साथियो के एक दल ने सौजन्य मुलाकात कर बधाई दिए। इस अवसर पर समाज को कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास, सचिव चंद्रमणि श्रीवास, सह सचिव सुमित श्रीवास, दुखु गुरुजी, भगत श्रीवास, मुकेश जी, नरेंद्र श्रीवास, सोनू, प्रदीप, मोनू, मोहन, आशीष, लालू, आनंद, सहित समाज के अनेक लोगो ने श्री सॉव जिनका स्वागत किया। मुलाकात के दौरान कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास ने सभी साथियो का परिचय कराते हुए आगामी समय मे समाज की ओर से कोटा एवं बिलासपुर में एक कार्यक्रम आयोजित करने विशेष चर्चा की गई जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने सहर्ष स्वीकार करते हुए अपनी हामी भरी और कहा कि श्रीवास समाज के लोग मेरे काफी करीबी रहे है आप लोग आए मैं बहुत ही प्रसन्न हूँ साथ ही आप और हम मिलकर काम करेंगे। और जहाँ भी मेरी जरूरत होगी मैं तत्काल उपलब्ध रहूंगा। मुलाकात के दौरान आभार प्रदर्शन चंद्रमणि ने किया।