चुनाव प्रचार में पहुंचे विधायक शैलेश पाण्डेय का टिकरापारा के लोगों ने किया स्वागत
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. टिकरापारा के लोगों ने चुनाव प्रचार करने पहुंचे विधायक शैलेश पाण्डेय का जोरदार स्वागत किया। फूल माला पहनाकर आरती उतारने के बाद महिलाओं ने उन्हें मिठाई खिलाकर अग्रिम शुभकामनाएं दी। विधायक शैलेश पाण्डेय आज अपने समर्थकों के साथ डीपी कॉलेज मार्ग से होते हुए टिकरापारा पहुंचे। यहां लोगों के घरों में जाकर विधायक शैलेश ने अपने समर्थन में वोट मांगा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में भारी उत्साह का माहौल बना हुआ है। टिकरापारा की महिलाओं ने विधायक शैलेश को सरकारी आवास, शौचालय निर्माण आदि के बारे में जानकारी दी। इस दौरान महिलाओं ने विधायक शैलेश घेर लिया और अपने आंगन बिठाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान नरीज खटिक सहित भारी संख्या में टिकरापारा के लोग उनके साथ साथ रहे।