November 14, 2022
चाकूबाजो का समर्थन करने वाले बिलासपुर विधायक को जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में सिखायेगी सबक : महर्षि बाजपेयी
बिलासपुर. भाजयुमो उत्तर मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने बिलासपुर विधायक के चाकू में धार करते हुए वायरल हो रहे वीडियो को लेकर बिलासपुर विधायक पर आरोप लगाए है कि वर्तमान हालात में जिस तरह से बिलासपुर शहर में हर हाथ में चाकू आ गया है , हर दिन बिलासपुर में कोई न कोई चाकूबाजी की घटनाएं हो रही है लेकिन बिलासपुर शहर के विधायक चाकूबाजी पर बयान देने और उस पर रोक लगाने की अपील करने की जगह की खुद चाकू का प्रमोशन कर रहे है जिससे चाकुबाजो का हौसला और बुलंद होगा । एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के इस हल्के प्रदर्शन से बिलासपुर के वर्तमान हालातो का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज बिलासपुर की स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है । इसका जवाब बिलासपुर की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में जरूर देगी और वर्तमान बिलासपुर विधायक को सत्ता से बाहर पुनः बिलासपुर में शांति की स्थापना करेगी।।