April 10, 2022
श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के द्वारा नवरात्रि सत्तमी के दिन मल्हार मन्दिर परिसर में याचकों को पेठा फल दिया गया
बिलासपुर. नवरात्रि की सत्तमी के दिन मल्हार देवी मंदिर परिसर में श्रीसूर्या पुष्पा फाउडेशन के द्वारा याचकों निर्धनों को पेठा फल का वितरण किया गया इसने फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला और उनकी सहायक टीम मौजूद थी फाउंडेशन का मकसद गरीब बेसहारा लोगो की मदद करना है और आगे इनकी टीम पूरे छत्तीसगढ़ में काम करेगी और बहुत सारे योजना पर काम होगा ताकि लोगो को रोजगार भी मिल सके.