May 10, 2024

विधायक शैलेष के साथ विभिन्न मांगों को लेकर जिला ऑटो संघ ने कलेक्टर से की मुलाकात

बिलासपुर. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के बयान से नाराज जिला ऑटो संघ के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में नगर विधायक शैलेष पांडेय से मुलाकात करने वेयर हाउस रोड स्थित कार्यालय पहुंचे। ऑटो संघ के पदाधिकारियों की समस्या सुनने के बाद विधायक शैलेष पांडेय पैदल ही अपने कार्यालय से कलेक्टर से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने विस्तारपूर्वक बातों को सामने रखा।कलेक्टर से मिलने के बाद नगर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कुछ दिनों पूर्व बयान दिया था कि सिटी बसें चलाई जाएं क्योंकि ऑटो वाले बहुत पैसा चार्ज कर रहे हैं। जिससे जिला ऑटो संघ के पदाधिकारियों में रोष व्याप्त था। नगर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि आटो चालक जनता की सेवा कर रहे हैं ऑटो चालक निर्धारित दर पर ही पैसा लेते हैं। कोरोना काल में भी ऑटो संघ के भाइयों ने भी बहुत मदद की है, लेकिन पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के बयान से ऑटो वाले में नाराजगी जाहिर है उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को आटों संघ से माफी मांगनी चाहिए।इसके अलावा जिला आटो संघ के पदाधिकारियों की कुछ जायज मांगी थी जिसमें आटो स्टैंड, मूलभूत सुविधाएं, भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन, यूनीफॉर्म, इन मांगों को लेकर जिला कलेक्टर से सार्थक चर्चा हुई है, उन्होंने आश्वस्त किया है कि इनकी मांगों को पूरा किया जाएगा इनका रजिस्ट्रेशन अलावा जिला ऑटो संघ को ऐप भी दिया जाएगा जिससे आम जनता और ऑटो संघ के लोगों को सहूलियत मिलेगी। इस दौरान जिला जिला आटो संघ अध्यक्ष अजय पानीकर (नान) उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम टंडन, सचिव जराग वेन हॉल ट्रेन, सह सचिव जितेंद्र खांडे, कोषाध्यक्ष राजेंद्र खान, धनराज बघेल फिरोज खान विजय भास्कर देव कुर्रे संतोष जोगी सहित बड़ी संख्या में ऑटो संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में बच्चों को कन्या भोज के साथ उपहार भी दिए 
Next post पटना एवं सिकंदराबाद के मध्य 26 फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन (ट्रेन ऑन डिमांड) की सुविधा
error: Content is protected !!