November 21, 2024

पीएफसी ग्रुप ने 25% वृद्धि के साथ उच्चतम वार्षिक कर पश्चात लाभ (पीएटी) दर्ज किया

मुंबई/अनिल बेदाग. पीएफसी अब भारत में सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली एनबीएफसी है, जिसके स्टैंडअलोन कर पश्चात लाभ में 24% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। FY’23 में 11,605 करोड़ रु. FY’24 में 14,367 करोड़।
तिमाही PAT में रु. से 18% की वृद्धि दर्ज की गई। Q4’23 में 3,492 करोड़ रु. Q4’24 में 4,135 करोड़।

रुपये का अंतिम लाभांश. बोर्ड द्वारा Q4’24 में 2.50 प्रति शेयर प्रस्तावित। इसके साथ ही पीएफसी ने कुल मिलाकर 10,000 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है। वित्त वर्ष 24 के लिए 13.50 प्रति शेयर।
ऋण परिसंपत्ति बुक में 14% की दोहरे अंक की वृद्धि देखी गई- रुपये से। 31.03.2023 को 4,22,498 करोड़ रुपये से 31.03.2024 को 4,81,462 करोड़ रुपये।

समेकित सकल एनपीए लगभग 3% को छू गया है और वित्त वर्ष 24 में 3.02% बनाम वित्त वर्ष 23 में 3.66% है।
सक्रिय समाधान प्रयासों के कारण, समेकित शुद्ध एनपीए वित्त वर्ष 2023 में 1.03% से वित्त वर्ष 24 में अपने न्यूनतम स्तर 0.85% पर पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post यादव समाज की बैठक सम्पन्न हुई 
Next post विस्फोटक और धमाकेदार ट्रैक है नेहा भसीन का ‘फुरकत’ 
error: Content is protected !!