चोरी हुई भांवर गणेश की मूर्ति के टुकड़े नदी किनारे मिले, मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम

बिलासपुर. मस्तूरी  थाना क्षेत्र के ग्राम पाली(इटवा) में बीते माह 26 तारिक को चोरी हुई भावँर गणेश (गरुड) की मूर्ति के घटनास्थल से करीब 100 मीटर के आसपास अरपा नदी के किनारे छोटे से दुकड़े के रूप में अवशेष मिले है।मिली जानकारी के अनुसार बीते माह 26 अगस्त को पाली (इंटवा) में स्थित भावँर गणेश (गरूड) की काले ग्रेनाइट की मूर्ति को चार अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया था। मूर्ति चोरी करने की नीयत से मंदिर के पुजारी को कट्टे की नोक पर बंधक बना लिया। और फिर उसके मुंह में सेलो टेप चिपका दिया।कट्टे की नोक पर भावँर गणेश मंदिर की चाबी को छीनकर उक्त अज्ञात लोगों द्वारा मंदिर का ताला खोलकर भावँर गणेश की मूर्ति को तोड़कर चोरी कर लिया गया था। जिसकी खोजबीन में पुलिस लगी हुई थी।


आज सुबह गाँव के पास ही स्थित अरपा नदी में गांव के ही ग्रामीण मनोज चन्द्रा पिता चन्दूलाल चन्द्रा उम्र 22 वर्ष नहाने गए हुए थे। तभी उन्होंने नदी के किनारे देखा कि एक छोटा सा पत्थर रास्ते मे पड़ा हुआ है और चमक रहा है। जिसके बाद उन्होने उस चमकदार पत्थर को नदी में धोकर देखा जिसके बाद उसमे उक्त मूर्ति की आकृतिया नजर आने लगी। जिसके बाद अन्य ग्रामीणों को भी इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने आसपास और अवशेषो की खोजबीन शुरू कर दी है साथ ही बिलासपुर से खोजबीन हेतु डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!