April 16, 2022
प्लेटफॉर्म नंबर एक 22 दिनों तक रहेगा बंद
बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा मंडल से गुजरने वाली सभी गाड़ियों में बायोटायलेट की सुविधा उपलब्ध कराने के उपरांत स्टेशनों के प्लेटफार्म के ट्रैक में बनाई गई वॉशेबल एप्रान के बदले बैलास्टेड ट्रैक बिछाने का निर्णय लिया गया है | यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा | इसी संदर्भ में बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं 01 के वॉशेबल एप्रान के बदले बैलास्टेड ट्रैक बिछाने का कार्य दिनांक 16 अप्रैल 2022 से 07 मई 2022 तक ब्लॉक लेकर किया जाएगा | इस दौरान प्लेटफार्म नं 01 से गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा | इसके फलस्वरूप इस दौरान प्लेटफार्म नं 01 में ठहरने वाली वाली सभी गाड़ियों को प्लेटफार्म नं 02-03 से नियंत्रित की जाएगी |साथ ही यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से अनाउंसमेंट की जाएगी तथा डिस्प्ले बोर्ड में डिस्प्ले भी की जाएगी।