देह व्यापार में लिफ्त महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर रक्षा टीम में डी एस पी अनिता प्रभा मिंज ,निरीक्षक भारती मरकाम, के हमराह में प्रधान आर विनोद कुमार ,महिला आरक्षक बबीता मरावी , रूपांजली सोंचे,भावना अटलकर, आर. राकेश आनंद के द्वारा कोन्हेर गार्डन , पोस्ट ऑफिस , नेहरू चौक के आस पास के जगहों पर लगातार पेट्रोलिंग किया गया इस दौरान तीन संदिग्ध महिलाएँ भावना सूर्यवंशी पति ओम प्रकाश सूर्यवंशी उम्र 30 साल निवासी अशोक नगर सरकंडा
मंजू तिवारी पति राम तिवारी उम्र 2 साल पता थाना के सामने गौरेला जिला जीपीएम
पिंकी उर्फ हरीताली पति राजेश धृतलहरे उम्र 27 साल निवासी निरतू थाना कोनी जिला बिलासपुर
पूछताछ पर महिलाएं पुलिस से हुज्जत बाजी करने लगी जिन्हें महिला थाना लाया गया ।उक्त महिलाओं की देह व्यापार में संलिप्तता है। उक्त महिलाओं के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया।