December 16, 2023
पुलिस द्वारा बोरवेल्स पाईस चोरी करने वाले 3 चोर को किया गया गिरप्तार
तखतपुर. प्रार्थी रामनाथ साहू पिता सुखराम साहू, जल प्रदाय लाईन मेन नगर पालिका तखतपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वार्ड क्रमांक 04 तखतपुर में नल जल पाईप लाईन का कार्य दौरान 04 नग बोरवेल्स पाईप कीमती 12 हजार रूपए को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर तखतपुर पुलिस द्वारा पतातलाश कर रिपोर्ट के कुछ ही समय में आरोपी सोमेस उर्फ गब्बर मसीह, करन राज सूर्यवंशी, शेख जमशेद के कब्जे से चोरी किए गए 04 नग बोरवेल्स पाईप को जप्त कर आरोपियों को गिरप्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। कार्यवाही में – सउनि शत्रुहन प्रसाद लहरे, सउनि. सालिकराम राजपूत, आरक्षक राजेश डाहिरे, ओंकार सिंह राजपूत का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।