VIDEO : सारनाथ एक्सप्रेस से यूपी भाग रहे गोली कांड के आरोपियों ने पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. एसपी पारुल माथुर ने गोली कांड के दोनों आरोपियों सहित संरक्षण देने वाले युवक के पकड़े जाने का खुलासा करते हुए बताया कि होली पर्व के दौरान व दो माह पूर्व हुए विवाद के कारण मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम मानिकचौरी में नाबालिग युवक अनीश अजय की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस वारदात में आरोपियों द्वारा मृतक के पिता को गोली मारकर हत्या करने की साजिश थी किंतु ऐन वक्त में पिस्टल जाम हो जाने के कारण आरोपी मौके से भाग निकले। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था। पुलिस की अलग-अलग की टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। 36 घंटे की मशक्कत के बाद आरोपियों को संरक्षण देने वाले युवक को भाटापारा में दबिश देकर पकड़ा गया, उसके निशानदेही पर हत्या के दो मुख्य आरोपी जो कि भाठापारा से सारनाथ एक्सप्रेस में सवार होकर उप्र भाग रहे थे उन्हें घेराबंदी कर उस्लापुर और कोटा रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया गया है।
मंगलवार शाम साढ़े चार बजे बिलासागुड़ी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि 9 अक्टूबर की रात एक बजे मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम मानिकचौरी में किराना दुकान संचालक मंगतूराम अजय व उसका 17 वर्षीय पुत्र अनीश अजय घर पर थे। इसी दौरान गांव में रहने भूपेन्द्र पोर्ते व नंद किशोर साहू उसके घर पहुंचे और गुटखा देने की मांग करने लगे। रात ज्यादा होने के कारण दुकान संचालक मंगतूराम ने अपने पुत्र अनीश को सामान देने भेज दिया। इधर सामान के बदले में पैसे मांगने पर आरोपी भूपेन्द्र पोर्ते व नंद किशोर उससे विवाद करने लगे। शोर शराबा दुकानकर जब मंगतूराम घर से बाहर निकला तो दोनों आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी थी। दोनों पक्षों में हुए मारपीट के दौरान आरोपी भूपेन्द्र पोर्ते ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी। इस गोली कांड में अनीश अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपियों द्वारा मंगतूराम को भी निशाने में लिया गया किंतु इस दौरान पिस्टल जाम हो गया और आरोपी मौके से भाग निकले। घायल अनीश को उपचार हेतु अस्पताल में दाखिल कराया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी गांव में रहने वाले बीर सिंह साहू को साथ लेकर उसके ससुराल भाटापारा भाग निकले थे। तत्काल प्रभाव से भाटापारा पुलिस से संपर्क आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम रवाना किया गया। यहां दबिश देकर बीर सिंह को पकड़ लिया गया। बीर सिंह से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी भूरेन्द्र पोर्ते और नंद किशोर साहू सारनाथ एक्सप्रेस में सवार होकर इलाहाबाद ओर जा रहे हैें। सूचना उपरांत उस्लापुर और रेलवे स्टेशन में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। उस्तालपुर में सारनाथ एक्सप्रेस के पहुंचते ही पुलिस ने घेराबंदी कर नंद किशोर साहू को पकड़ लिया । चूंकि दोनों आरोपी अलग-अलग डिब्बे में छिपे हुए थे। इस लिए दूसरा आरोपी पुलिस के पकड़ में नहीं आ सका। गाड़ी जब कोटा रेलवे स्टेशन पहुंची तो पुलिस की टीम ने जनरल बोगी में छिपे भूपेन्द्र पोर्ते को भी पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल कर लिया है। इस गोली कांड के आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल करने वाले टीम को वरिष्ठ अधिकारियों ने पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!