May 17, 2024

घर में घुसकर मारपीट करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर. डीजे बंद करवाना बना विवाद का कारण।आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 नग चाकू एवं 03 नग लाठी का डण्डा किया गया जप्त।मामलें का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक घटना 09.06.2022 को आरोपियान संजय धु्रव, रजत सिंह एवं विक्रांत यादव अपने साथियों के साथ तालाब के पास मे जन्म दिन मना रहे थेl और शराब के नशे मे अश्लील गाली-गलौच तथा अभद्र नाच गान के साथ तालाब के पास में लगे बिजली को तोड़ फोड़ कर रहे थेl जिसे प्रार्थिया पूजा सिंह के पति राकेश सिंह मना किये तब भी नही मानने पर डायल-112 को फोन कर अपने काम से बाहर चले गये। डायल-112 मौके पर पहुंचकर डीजे एवं नाच गान बंद करा दिया जिससे चिढ़कर संजय ध्रुव, रजत सिंह एवं विक्रांत यादव गुस्से में लाठी, डण्डा तथा चाकू के साथ लेस होकर प्रार्थिया पूजा सिंह के घर जाकर उनके मेन गेट को धक्का देकर कुंदा को तोड़ते हुये उनके घर के दूसरे लकड़ी के दरवाजे को धक्का देकर अंदर घुसकर राकेश सिंह को मारपीट करने की नियत से माॅ बहन की अश्लील गालियां देते ढुंढने लगे lराकेश सिंह नही मिला तब राकेश सिंह की माॅ सरस्वती सिंह तथा भाई मुकेश ंिसह को लाठी, डण्डा से मारपीट किये तथा बिजली के बल्ब को तोड़ फोड़ किये और राकेश सिंह को जान से मारने की धमकी देते बाहर आकर बाहर खड़ी डिलवरी आॅटो व एक मोटर सायकल के कांच को तोड़-फोड़ कर बस्ती में भी बाहर जल रहे बिजली के बल्ब को भी तोड़ फोड कर नुकसान पहुंचाये। प्रार्थिया पूजा सिंह के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, जिन्होंने जुर्म स्वीकर कर घटना दिनांक को प्रयुक्त 01 नग चाकू तथा 03 नग लाठी जप्त कर तीनो आरोपियों को दिनांक 11.06.2022 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी सागर पाठक, सउनि जीवन जायसवाल, आरक्षक अशोक कोरम, शशीकांत जायसवाल, अफाक खान, जितेन्द्र जाधव एवं बोधुराम कुम्हार की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 19 क्विंटल 48 किलो 325 ग्राम गाँजा एवं 413 नग कफ सिरप का हुआ नष्टीकरण
Next post सेवा एक नई पहल ने कुष्ठ रोगियों की बस्ती में मनाया गंगा दशहरा
error: Content is protected !!