मुखबिर की सूचना पर कटघोरा पुलिस ने की घेराबंदी, 500 किलो गांजा बरामद
कोरबा. जिले की कटघोरा पुलिस ने अवैध गांजे की खेप को पकड़ा है, जिसे ओडिशा से उत्तर प्रदेश तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। इस पूरी कार्रवाई में पुलिस ने सतर्कता और मुस्तैदी का परिचय दिया, जिसके चलते यह बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध कंटेनर वाहन भारी मात्रा में गांजा लेकर ओडिशा से उत्तर प्रदेश जा रहा है। इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कटघोरा पुलिस ने सुतर्रा-रापाखर्रा पुल के पास घेराबंदी की और संदिग्ध कंटेनर को रोक लिया। जब पुलिस ने वाहन की जांच की, तो कंटेनर से करीब 500 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
कंटेनर चालक गिरफ्तार
पुलिस ने मौके पर ही कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे पुलिस को अन्य तस्करों के नेटवर्क के बारे में अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है। वहीं, फरार तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस की विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं, जो लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई हैं।