नशे का सामान आपूर्ति करने वाले बड़े डिलरो पर पुलिस का शिकंजा कसेगा-रजनेश

https://youtu.be/6sv-AepHo7g
बिलासपुर । आई पी एस रजनेश  सिंह ने बिलासा गुड़ी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए एस पी रजनेश सिंह ने कहा नशे के खिलाफ अभियान में सिर्फ दो चार बोतल शराब  और कुछ नशीली दवाइयों  को पकड़ लेने भर से कुछ नही होगा बल्कि ऐसे छोटे छोटे आरोपियों को नशे का सामान आपूर्ति करने वाले बड़े डिलरो पर भी पुलिस का शिकंजा कसेगा हालांकि ऐसे बड़े व्यापारी दूसरे राज्यों से डील  करते है फिर उन तक पहुंचने में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ेगी ।
नए एस पी  रजनेश सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकता  बता दी है जिसके मुताबिक ट्रेफिक अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस और आम जनता के लिए लोक कल्याण की भावना से अब बिलासपुर में आदर्श पुलिसिंग दिखाई देगी। ऐसा कहना है बिलासपुर के नए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह का उन्होंने आज बिलासागुड्डी में पत्रकारों को अपनी और बिलासपुर पुलिस की प्राथमिकता बताते हुए कहा सुचारू यातायात, महिला अपराध के प्रति शक्ति, सरप्राइज चेकिंग, के साथ ऐसी पुलिस प्रणाली जिसमें ऐसे अपराध जिसे होने से पहले रोका जा सकता है कि कार्य प्रणाली दिखाई देगी। उन्होंने प्रेस के साथ जागरूक नागरिकों का समर्थन भी मांगा कहा कि अपने आसपास हो रही गतिविधियों को निश्चिंत होकर पुलिस को बताएं क्योंकि सूचना से ही कई चीजे रोकी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध के बाद अपराधियों का पकड़ा जाना जांच में तेजी के साथ चालान प्रस्तुत होना और और न्यायालय में उसे प्रकरण पर तेजी से परिणाम प्राप्ति के लिए प्रयास, यदि इस प्रक्रिया का पालन किया जाए तो अपराधियों को उनके कृत्य की सजा मिलने से एक सीधा संदेश अन्य को जाता है और गलत का दंड मिलेगा से भी अपराधियों के हौसले पास होते हैं। पत्रकार वार्ता में पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को जिले की समस्याएं बताई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!