May 6, 2024

डी. पुरंदेश्वरी बताये मोदी जी ने हमारे बच्चों का वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया?

रायपुर. भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी वैक्सीनेशन के मामले में राज्य सरकार पर झूठे बेबुनियाद आरोप लगा रही है उन्हें धरातल का ज्ञान नही है।टीकाकरण के विषय मे झूठे बयानबाजी करने के बजाये डी पुरंदेश्वरी को छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता को बताना चाहिए आखिर मोदी जी ने हमारे बच्चो के वैक्सीन को विदेश क्यो भेज दिया?
डी पुरंदेश्वरी झूठ बोलने अफवाह फैलाने में माहिर छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओ के फीड बैक पर बयान बाजी कर खुद की फजीहत ही करा रही है।देश मे छत्तीसगढ़  फ्रंट लाइन हेल्थ वर्क को टीका लगाने में अव्वल है 99% हेल्थ वर्क को टीका लगाया जा चुका है टीकाकरण में राष्ट्रीय औसत 89% है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार राज्य के 18+एक करोड़ 30 लाख लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगवा रही है इसके लिए सवा करोड़ डोज वैक्सीन का ऑडर दिया गया है।जिसकी आपूर्ति नही की जा रही है।बिना वैक्सीन मोदी सरकार की टीका उत्सव भी हवा हवाई निकली।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि महामारी संकटकाल में जहां देश की जनता वैक्सीन ऑक्सीजन वेंटिलेटर बैड दवाइयों के कमी से जूझ रही है जहां महामारी के चलते देश में लगभग 3लाख लोगों की असामयिक मौत हो चुकी है ढाई करोड़ से अधिक लोग इससे प्रभावित हैं लाकडॉउन के चलते व्यापार-व्यवसाय बंद है देश रोजी रोजगार के गंभीर संकट से जूझ रहा है पेट्रोल-डीजल रासायनिक खादों की दामों पर बेतहाशा वृद्धि कर मुनाफाखोरी किया जा रहा है ऐसे समय में एक ओर जहां केंद्र सरकार आर्थिक संकट का रोना रो रही है वहीं दूसरी ओर इस महामारी काल में आम जनता को मदद करने के बजाये 20हजार करोड़ का सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट बना रही है जिसका देश भर में विरोध हो रहा है। विदेश भेजे गए 6 करोड़ों वैक्सीन डोज, देश में वैक्सीन की किल्लत और सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट के विषय में भाजपा नेताओंं की बोलती बंद है झूठ बोलने और अफवाह फैलाने वाले भाजपा नेता जनता के सवालों का जवाब देने से बच रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नारायणपुर पुलिस को 2 नक्सली गिरफ्तार करने में मिली सफलता
Next post शासकीय आयुर्वेद कॉलेज चिकित्सालय का 24×7 रैपिड एंटीजन टेस्ट सेंटर साइंस कॉलेज में प्रारंभ
error: Content is protected !!