वार्ड क्रमांक 37 में लगी पुलिस की जनचौपाल

बिलासपुर. उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  पारूल माथुर के निर्देश परं  अति०पुलिस अधीक्षक  शहर बिलासपुर  राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली  स्नेहिल साहू द्वारा जिले के समस्त वार्डों में अपराध की रोकथाम एवं आम जनता के सहयोग हेतु कम्युनिटी पुलिसिंग की शुरुआत आज दिनांक 17 /8/ 2022 को निरीक्षक थाना प्रभारी  भारती मरकाम एवं यातायात प्रभारी सुनील तिर्की के साथ थाना सिटी कोतवाली के वार्ड क्रमांक 37 इंदिरा नगर पुराना हाईकोर्ट एवं वार्ड क्रमांक 38 तात्या टोपे नगर मन्नू चौक टिकरापारा  के आम जनता से रूबरू होकर आम जनता की शिकायतों को सुनकर तत्काल निराकरण किया गया ।एवम वार्ड के  बीट प्रभारी उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव, प्रआर निर्मल सिंह ठाकुर, आर रवि चौधरी, प्रेम सूर्यवंशी, प्रियंका सिंह एवं अन्य थाना स्टाफ से आम जनता का परिचय कराकर समन्वय स्थापित कर वार्ड के संवेदनशील क्षेत्र में आम जनता के सहयोग से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिले के अन्य वार्डों में लगातार जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण की जावेगी । बैठक में वार्ड पार्षद कृष्णा रजक एवं राजू खटीक पंकज साहू बंटी गुप्ता राशिद खान विकी रजक एवं अन्य काफी संख्या में महिला पुरूष्  एवं बच्चे उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!