प्रदीप आर्य होंगे सरकंडा थाना प्रभारी, विजय को मिला सकरी का प्रभार
बिलासपुर – जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने तथा बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह ने एक बार फिर थाना प्रभारियों का स्थानांतरण किया है.. नवीन आदेश के तहत प्रदीप आर्य को सरकंडा थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि विजय कुमार चौधरी को सकरी थाना की कमान सौंपी गई है..
पुलिस महकमे में लगातार फेरबदल..
एसएसपी रजनेश सिंह द्वारा पिछले कुछ दिनों से जिले में पुलिस अधिकारियों के कार्य प्रदर्शन की समीक्षा की जा रही थी.. इस दौरान कुछ थाना प्रभारियों के कामकाज को लेकर शिकायतें भी सामने आई थीं, इन्हीं बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए बुधवार को पहली सूची जारी की गई थी, जिसमें कई थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले गए..
उस सूची में सीपत थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण सतपथी को साइबर सेल में पदस्थ किया गया था, वहीं साइबर सेल प्रभारी राजेश मिश्रा को सीपत थाना प्रभारी बनाया गया था.. नवीन आदेश में अब दो और महत्वपूर्ण थानों के प्रभारी बदले गए हैं, जिनमें सरकंडा और सकरी थाना शामिल हैं..