December 9, 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना : हितग्राहियों को मिल रहा अपना पक्का आशियाना

रामप्रसाद के सपने हुएं पूरे, टपकती छत से मिली राहत

बिलासपुर. जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों के खुद के पक्के आशियाने का सपना अब साकार हो रहा है। पक्का आवास मिलने से वे काफी उत्साहित है साथ ही कच्चे आवास में गुजर-बसर की चिंता से भी अब राहत मिली है। आर्थिक स्थिति से कमजोर ग्रामीणों के लिए यह योजना एक वरदान साबित हो रही है। पक्का आवास बन जाने से हितग्राहियों को जीवन की एक नई राह मिल रही है।
मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खुदूभाठा निवासी श्री रामप्रसाद डांडे का भी सपना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साकार हुआ। श्री डांडे बताते है कि वे और उनका परिवार मिट्टी से बने कच्ची दीवारों वाले पुराने घर में अपना जीवन यापन करते थे। बारिश के दिनों में जब बहुत तेज बारिश होती थी तब उनके घर के चारों तरफ पानी का जमाव होने से जहरीले जीवों सांप, बिच्छु के आने का भय लगा रहता था। साथ ही कच्ची दीवारों के होने से घर में पानी का रिसाव होता रहता था। श्री डांडे बताते है कि ग्राम पंचायत के सचिव उनके गांव पहुंचे तब उन्होंने उनका आधार कार्ड और बैंक पासबुक मंगाया और उनका आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किया। कुछ दिनों बाद श्री डांडे को आवास स्वीकृत होने की सूचना प्राप्त हुई तो वे तुरन्त बैंक पहुंचे और अपना खाता चेक कराया। उनके खाते में आवास के लिए स्वीकृत राशि आ गई थी। वे स्वीकृत राशि एवं मनरेगा से प्राप्त मजदूरी राशि से अपना मकान बनाना शुरू करवाया। ब्लॉक के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी उनकी बखूबी मदद की। श्री डांडे का पक्का आवास का सपना अब साकार हो गया है। वे अब अपने परिवार के साथ अपने पक्के आवास में रहते है। उन्होंने इस कल्याणकारी योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का धन्यवाद दिया और पक्के मकान के साथ ही अन्य योजनाओं से लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रधानमंत्री आवास योजना : हितग्राहियों को मिल रहा अपना पक्का आशियाना
Next post दूसरे सप्ताह भी मुख्यमंत्री के जनदर्शन में नागरिकों में जबरदस्त उत्साह
error: Content is protected !!