November 22, 2024

आज से शुरू हो रही Precaution Dose, ऐसे बुक करें स्लॉट; जानें पूरी प्रक्रिया

नई दिल्ली. भारत में आज (10 जनवरी) से प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) देना शुरू कर दिया गया है. प्रिकॉशन डोज सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर्स (Health Care Workers), फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline Workers) और 60 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को दी जाएगी. प्रिकॉशन डोज लेने के लिए आप कोविन (Co-Win) पर स्लॉट बुक कर सकते हैं.

प्रिकॉशन डोज के लिए स्लॉट करें बुक

बता दें कि प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) के स्लॉट के लिए बुकिंग Co-Win पर बीते 8 जनवरी से शुरू हो चुकी है. Co-Win पर प्रिकॉशन डोज के लिए स्लॉट आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं Co-Win पर प्रिकॉशन डोज के लिए स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया क्या है?

Co-Win पर प्रिकॉशन डोज के लिए स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया-

– Co-Win पर मोबाइल नंबर और ओटीपी से रजिस्ट्रेशन होगा. पुराने मोबाइल नंबर से ही प्रिकॉशन डोज के स्लॉट के लिए रजिस्ट्रेशन करें.

– Co-Win पर रजिस्ट्रेशन करने पर आपको प्रिकॉशन डोज की Due Date नजर आएगी. उसी के आधार पर स्लॉट बुक होगा.

– रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको ये भी दिखेगा कि आप किस श्रेणी में हैं- हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर या नागरिक.

वैक्सीनेशन सेंटर से मिलेगा सर्टिफिकेट

गौरतलब है कि प्रिकॉशन डोज के लिए बुकिंग जरूरी है. हालांकि प्रिकॉशन डोज वैक्सीनेशन के लिए वॉक इन का प्रावधान भी है. प्रिकॉशन डोज लेने के बाद आपको सर्टिफिकेट वैक्सीनेशन सेंटर से ही मिल जाएगा. उसपर Fully Vaccinated/Precaution Dose लिखा होगा.

जान लें कि प्रिकॉशन डोज उन हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को दी जाएगी, जिन्हें कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाए 9 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है.

चुनावी ड्यूटी करने वालों को भी लगेगी प्रिकॉशन डोज

चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि जो सरकारी कर्मचारी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधान सभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले हैं उन्हें भी फ्रंटलाइन वर्कर्स माना जाएगा. इन लोगों को भी प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कोरोना ने लगाई बड़ी ‘छलांग’, संक्रमण दर पहुंची 13% के पार
Next post कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में अलबदर के दो आतंकी ढेर
error: Content is protected !!