जिला आटो संघ चुनाव 2021-22 हेतु तैयारी प्रारम्भ, मतदाता सूची बनाने का कार्य जारी
बिलासपुर. जिला आटो संघ बिलासपुर के चुनाव अधिकारी अभय नारायण राय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला आटो संघ वर्ष 2021-22 हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है, दिनांक 6 अगस्त से 12 अगस्त तक मतदाता सूची बनाने का कार्य किया जा रहा है, रेल्वे स्टेशन बिलासपुर और उस्लापुर स्टेशन पर मतदाता सूची एवं नाम जोड़ने का कार्य किया जावेगा। आटो संघ के मतदाता आटो मालिक एवं आटो चालक होंगे। आटो मालिक को चुनाव लड़ने का अधिकार होगा, चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु होंगे। आटो मालिक जीवित आर.सी.बुक दिखाकर मतदाता बन सकेंगे , आटो चालक जीवित ड्राईविंग लाईसेंस दिखाकर मतदाता बन सकेंगे। दिनांक 12 अगस्त को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य समाप्त होगी और 13 अगस्त एवं 14 अगस्त को दावा आपत्ति हेतु समय प्रदान किया जावेगा, 16 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जावेगी। मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद नामांकन, मतदान तिथि और मतदान स्थल की घोषणा की जावेगी। चुनाव की पूरी प्रक्रिया कोविड प्रोटोकल के तहत सम्पन्न कराया जायेगा। चुनाव अधिकारी अभय नारायण राय, सहायक चुनाव अधिकारी राजा व्यास को नियुक्त किया है, जो अपनी टीम के साथ चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु उपलब्ध रहेंगे।