May 11, 2024

नॉन इंटरलॉकिंग कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से होगी रवाना

बिलासपुर. उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल के अंतर्गत दिल्ली-एरिया खंड के पटेल नगर रेलवे स्टेशन में नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जायेगा । यह कार्य दिनांक 17 से 21 दिसम्बर, 2022 तक किया जायेगा । उत्तर रेलवे एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाड़ियो को परिवर्तित मार्ग रवाना की जाएगी ।
परिवर्तित मार्ग रवाना होने वाली कुछ गाडिया
01.  दिनांक 16, 17 एवं 20 दिसम्बर, 2022 को छिंदवाड़ा से चलने वाली 14623 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर पातालकोठ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मथुरा-अलवर- रेवाड़ी-अस्थल बोहर होकर रवाना होगी ।
02.   दिनांक 17 एवं 18 दिसम्बर, 2022 को फिरोजपुर से चलने वाली 14624 फिरोजपुर-छिंदवाड़ा पातालकोठ एक्सप्रेस  परिवर्तित मार्ग अस्थल बोहर-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर रवाना होगी ।
03.  दिनांक 20 दिसम्बर, 2022 को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पलवल-नई दिल्ली- आदर्श नगर दिल्ली  होकर रवाना होगी ।
बिलासपुर स्टेशन परिक्षेत्र में यात्रियों की बेहतर यातायात सुविधा एवं एकीकृत सुरक्षा प्रणाली के क्रियान्वयन हेतु सड़क यातायात का विशेष प्रबंधन : सामान्यतया प्रमुख गाड़ियों के आगमन के समय यात्रियों एवं वाहनों की भारी संख्या के कारण स्टेशन परिक्षेत्र में यातायात संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । इस प्रमुख समस्या को ध्यान में रखते हुये तथा यात्रियों के वाहनों की बेहतर यातायात व्यवस्था एवं एकीकृत सुरक्षा प्रणाली के क्रियान्वयन हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा यातायात का विशेष प्रबंधन किया जा रहा है । इसके तहत बुधवारी बाजार की ओर से स्टेशन जाने वाली मार्ग के यातायात को यूनियन ऑफिस रोड, तितली चौक एवं स्टेशन चौक से डायवर्ट किया जा रहा है । साथ ही हेमुनगर छोर से स्टेशन की ओर आने वाली यातायात को भी तितली चौक एवं यूनियन ऑफिस रोड से डायवर्ट किया जा रहा है ।  अतः रेलवे प्रशासन आम जनता से आग्रह करता है कि बिलासपुर स्टेशन एवं बुधवारी बाजार पहुँचने के लिए निम्न रोड का उपयोग करें । व्यापार विहार अथवा साईं मंदिर की दिशा से स्टेशन आने वाले यात्री सीधे स्टेशन चौक होते हुये स्टेशन पहुंचेगे । परंतु इसी मार्ग से आकर बुधवारी बाजार की दिशा में जाने वाले लोग स्टेशन चौक से यूनियन ऑफिस रोड अथवा तितली चौक के रास्ते का प्रयोग कर सकेंगे । इसी प्रकार हेमुनगर एवं तोरवा की ओर से स्टेशन आने वाले यात्री तितली चौक अथवा यूनियन ऑफिस रोड होते हुये स्टेशन पहुँच सकेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कार्य की धीमी गति और साइट पर पर्याप्त श्रमिक नहीं, एमडी ने थमाया नोटिस
Next post दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना
error: Content is protected !!