May 12, 2024

कार्य की धीमी गति और साइट पर पर्याप्त श्रमिक नहीं, एमडी ने थमाया नोटिस

बिलासपुर. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों का बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी श्री कुणाल दुदावत ने निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान बरसाती पानी के निकासी के लिए जारी स्टाॅर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम और दिव्यांग फ्रेंडली फूटपाथ कार्यों की गति धीमी और श्रमिकों की संख्या कम देखकर एमडी श्री दुदावत ने नाराजगी जताया और ठेकेदारों को नोटिस जारी कर मैन पावर बढ़ाने, कार्य को तीव्र गति से पूरा करने के निर्देश दिए है। बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा अलग-अलग प्रोजेक्ट पर विभिन्न कार्य निर्माणाधीन है। जिसे समय सीमा के भीतर पूरा कराने एमडी श्री कुणाल दुदावत मौके पर जाकर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। तिलक नगर स्थित अंबिका प्रसाद वर्मा आत्मानंद स्कूल का उन्नयन किया जा रहा है,उसके निरीक्षण में पहुंचे एमडी श्री दुदावत ने  मैदान में नाली और बाउंड्रीवाल का काम शुरू करने,आकर्षक पेंटिंग के निर्देश दिए,इसके अलावा कक्षा के अनुरूप अलग अलग साइज के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। तिलक नगर स्कूल परिसर में पीछे की तरफ अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए। ज्ञात है की तिलक नगर स्कूल में प्रथम तल में छः नए क्लास रूम,टायलेट,साइकिल पार्किंग,पूरे स्कूल का नवीनीकरण और मैदान को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी तरह डाॅ.भीमराव अंबेडकर स्कूल में चल रहे कार्य के निरीक्षण में पहुंचे एमडी श्री कुणाल दुदावत ने स्कूल परिसर और बाहर फूटपाथ में ठेला बनाकर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए है। तालापारा स्थित स्कूल में भी अतिक्रमण हटाने और बाउंड्रीवाल का काम शुरू करने के निर्देश दिए है। राजीव गांधी चौक स्थित पूर्व माध्यमिक शाला के काम को भी त्वरित गति से करने के निर्देश दिए। यें सभी कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण हो,इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश अधिकारी और ठेकेदारों को दिए गए है
स्टाॅर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निरीक्षण 
एमडी श्री कुणाल दुदावत ने बरसाती पानी के निकासी के लिए शहर में अलग अलग जगह जारी स्टाॅर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम कार्य का भी निरीक्षण किए। इस दौरान दीनदयाल उपाध्याय चौक से लिंक रोड तक नाली का काम धीमी गति से करने पर ठेकेदार को नोटिस जारी करने,मलबा हटाने और मैन पावर बढ़ाने के निर्देश दिए है,इसके अलावा विभागीय इंजीनियर को मटेरियल गुणवत्तापूर्ण रहें यें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इसी तरह राजीव गांधी चौक से इंदु चौक तक चल रहे कार्य में भी धीमी गति पर ठेकेदार को नोटिस जारी कर मैन पावर बढ़ाने,चैंबर और फूटपाथ का कार्य साथ साथ करने के निर्देश दिए है। श्रीकांत वर्मा मार्ग और सीएमडी कालेज मार्ग में स्टाॅर्म वाटर ड्रेनेज और दिव्यांग फ्रेंडली फूटपाथ के काम की गति बढ़ाने के निर्देश दिए है। श्रीकांत वर्मा मार्ग में जारी कार्य के लिए भी ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post निगम में नए जुड़े क्षेत्रों में जो काम 15 साल में नहीं हुआ, वह हमने सालभर में कर दिखाया : रामशरण
Next post नॉन इंटरलॉकिंग कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से होगी रवाना
error: Content is protected !!