प्रेसवार्ता : स्वास्थ्य की सही स्थिति जानने के लिये कम से कम साल में एक बार फुल बॉडी चेकअप जरूर कराएं

बिलासपुर. आज के आधुनिक परिवेश में जहां प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य का जितना ध्यान रखना आवश्यक है, उतना ही अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना भी जरूरी है। कोरोना काल के बाद देखा गया है कि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति और भी जागरूक हुये है पर जागरूकता केवल नियमित व्यायाम अच्छा खानपान तक सिमित नही है। हमें अपने स्वास्थ्य की सही स्थिति जानने के लिये आवश्यक है कि कम से कम साल में एक बार फुल बॉडी चेकअप जरूर कराये। हमारे सामने ऐसे कई उदाहरण है जिसमें व्यक्ति स्वस्थ तो दिखता है पर अन्दर से उनकी असल स्वास्थ्य स्थिति पता चल पाना मुश्किल होता है। इस स्थिति में यह बेहद जरूरी हो जाता है कि आप अपना नियमित हेल्थ चेकअप कराते रहे। इस दिशा मे ंहम अपनी एक पहल रिघ्दी डायग्नोस्टिक्स की शुरूआत बिलासपुर अंचल के लोगों के लिये कर रहे है। रिघ्दी डायग्नोस्टिक्स में खुन से संबंधित सभी प्रकार की जांच जिसमें हिमैटोलॉजी में 5 पार्ट 5डी रेटिक एनालिसिस, बायो कैमिस्ट्री सेमी एवं पुर्ण ऑटोमेटीक मशीन, हार्मोनल जांच के लिये पुर्णतः आटोमेटीक मशीन, सिकल सेल जांच हेतु माइक्रोचिप इलेक्ट्रोफोरेसिस (एचपीएलसी बेस्ड), क्लिनिकल पैथोलॉजी, माइक्रो बायोलॉजी के साथ ही रेडियो डायग्नोस्टिक्स की सारी सुविधायें जैसे कि सोनोग्राफी 4डी कलर डॉप्लर, डिजिटल एक्स रे, 32 स्लाइस एडवांस सी टी स्कैन, हृदय रोग जांच में इको कार्डियोग्राफी, 2डी कलर डाप्लर, टी एम टी व इ सी जी जैसी सारी सुविधाएं उचित दर पर उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त विशेष अनुकुलित स्वास्थ्य परिक्षण की सुविधा भी सुलभ रूप से उपलब्ध रहेगी जिसमें फुलबॉडी चेकअप, कैंसर स्क्रीनिंग, प्रसव पुर्व की सभी जांच, मधुमेह परिक्षण, आर्थरायटीस प्रोफाइल, ए एन सी प्रोफाइल, एनिमिया प्रोफाइल जैसे कई कस्टमाइज पैकेजेस उपलब्ध रहेंगे।


उपरोक्त इसके अलावा मरीजों की सुविधा के लिये बिलासपुर के अतिाक्त रायपुर एवं नागपुर के विशेषज्ञ प्रत्येक माह विभिन्न सुपर स्पेशियाल्टी ओ पी डी हेतु उपलब्ध रहेंगे। इसी कड.ी में रिघ्दी डायग्नोस्टिक्स ने एन एच. एम एम आई नारायणा सुपर स्पेशिल्टी हॉस्पिटल रायपुर से अनुबंध कर सभी महत्वपुर्ण विभागों जैसे कि हृदय रोग विभाग, किडनी रोग विभाग, हड्डीरोग एवं जोड. प्रत्यारोपण विभाग, युरोलॉजी, लिवर संबंधी (गैस्ट्रो) वेरिकोस वेन्स, कैंसर रोग, चर्म रोग, हार्मोन व शुगर संबंधित परेशानियों के निदान के लिये वरिष्ठ चिकित्सक रायपुर एन एच एम एम आइ नारायणा सुपर स्पेशिल्टी हॉस्पिटल रायपुर से प्रत्येक माह में परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे, जिसमें विशेष रूप से हृदय रोग के वरिष्ठ चिकित्सक प्रत्येक गुरूवार को उपलब्ध रहेंगें। बिलासपुर शहर के भी विख्यात चित्सिक प्रतिदिन ओ पी डी के लिये उपलब्ध रहेंगें।

विशेष आकर्षण : शुभारंभ के अवसर पर निशुल्क सिकल सेल जांच सुविधा का लाभ उठायें। कार्यक्रम में रिघ्दी डायग्नोस्टिक्स के डायरेक्टरडॉ ए एम मोहन, आलोक अग्रवाल, अजय घटवाई, अजय नायडु एवं सुक्रिति नायडु और एन एच एम एम आई नारायणा सुपर स्पेशिल्टी हॉस्पिटल रायपुर से फैसिलिटी डायरेक्टर नवीन शर्मा, चेयरमैन क्लिनिकल गवर्निंग काउंसिल डॉ राजेन्द्र परगनिया, डी जी एम मार्केटींग रवि भगत एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!