May 8, 2024

अब वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज भेजकर पा सकते हैं कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट

File Photo

बिलासपुर. कोरोना की संभावित तीसरी लहर आने से पहले केंद्र सरकार कोविड वैक्सीनेशन पर काफी जोर दे रही है। कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से छूट न जाए इसके लिए अब यात्रा के दौरान व अन्य कई जगहों सहित सरकारी विभागों में कोविड वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है। केंद्र सरकार ने इस सर्टिफिकेट को ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया को और आसान बना दिया है। अब कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट वॉट्सऐप के जरिए चंद सेकेंड में हासिल किया जा सकेगा। सरकार के इस निर्णय से उन लोगों को सुविधा मिलेगी, जिन्हें कोविन पोर्टल या ऐप से वैक्सीन सर्टिफिकेट हासिल करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सिम्स की मीडिया पीआरओ डॉ. आरती पाण्डेय ने बताया, जो व्यक्ति वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट हासिल करना चाहता है, उसे अपने मोबाइल से एक वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज भेजना है। इसके बाद कुछ सेकेंड के अंदर ही उसे वैक्सीन सर्टिफिकेट भेज दिया जाएगा। उन्होंने सरकार के इस कदम को आम आदमी के लिए शानदार और परेशानी से दूर करने वाला निर्णय बताया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज सैम्युअल ने बताया, पहले लोगों को कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कोविन पोर्टल या ऐप के जरिए डाउनलोड करना पड़ता था। उसके लिए उसे कई स्टेप में जानकारी देनी होती थी। इसमें उसे काफी परेशानी होती थी। अब यह प्रक्रिया बेहद आसान हो गई है।

रजिस्टर्ड नंबर पर आएगा OTP
सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए 9013151515 नंबर को मोबाइल में सेव करना होगा। इसके बाद COVID CERTIFICATE लिखकर इस नंबर पर मैसेज भेजना होगा। जिस नंबर से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया होगा, उस नंबर पर OTP आएगा। उसे भी वापस वॉट्सऐप के मैसेज बॉक्स में लिखकर भेजना है। इसके बाद चंद सेकेंड में कोविड सर्टिफिकेट आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिलासपुर आरपीएफ ने लौटाया यात्री का खोया आईपैड
Next post भाजपा दक्षिण मंडल महिला मोर्च कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न
error: Content is protected !!