प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं ने लाया हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान : कौशिक
विधानसभा बिल्हा के ग्राम अमेरी अकबरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक
बिलासपुर. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के ग्राम अमेरी अकबरी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए इस मौके पर कौशिक ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है। इस यात्रा के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि देश के हर व्यक्ति प्रधानामंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना से वंचित न रहे साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को स्पॉट में ही केसीसी कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार अपडेशन, पीएम उज्जवला एवं पीएम स्वनिधि योजनाओं से लाभान्वित किया गया। साथ ही स्वास्थ्य शिविर के द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप, टीबी, सिकल सेल एनीमिया जांच और शुगर बीपी जांच किया गया। कौशिक ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों की हर प्रकार की चिंता कम करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार ने कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन प्रदान किया गया। छोटे व्यापारियों को पीएम स्वनिधि योजना से सस्ता और आसान लोन मिल रहा है। देश में 50 लाख लोग इससे लाभान्वित हो चुके है। उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में गंभीरता से काम कर रही है। अटल पेंशन योजना से बुजुर्ग लोगों की पेंशन सुनिश्चित हो रही है। वन नेशन वन राशन कार्ड के माध्यम से राशनकार्डधारियों को देश के किसी भी कोने से राशन लेने की सुविधा मिल रही है। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित हुए।