May 13, 2021
कोरोना मामले में नीति और नियंत्रण नहीं होने से हो रही दिक्कतें : कौशिक
बिलासपुर. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कोरोना के उपाचार के नाम पर जिस तरह अस्पतालों में मरीजों से पैसा लिये जा रहे हैं वो चिंताजनक है। जब मरीजों से निर्धारित पैसा लिया जाये इसकी घोषणा भी हो चुकी है। उसके बाद भी लगातार इस तरह की शिकायतें आम है। उन्होंने कहा कि इस उपचार के बाद परिजनों से मनमानी बिल मांगा जा रहा है। ऐसे कई अस्पताल प्रबंधन है। जो जिस तरह से बिल ले रहे है। लेकिन इन पर अंकुश लगाने के नाम पर कुछ भी नही हो रहा है। इसके नियंत्रण के लिये एक कमेटी भी बनाई गयी है। इसके तरफ से दोषी अस्पताल प्रंबधन पर कोई कार्रवाई नहीं जा रही है। जिसके कारण ही इस तरह की शिकायतें लगातार मिल रही है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि इस तरह से आम लोगों को जो परेशानियों हो रही है। उसके लिये कौन जिम्मेदार है। जिस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिये साथ ही कोरोना काल में हम सबको इस लड़ाई में अपनी सहभागिता देनी चाहिये। इस तरह में अवमानीय ढ़ग से आम लोगों बिल के भुगतान के नाम पर परेशान करना ठीक नही है। इस तरह के मामले की जांच होनी चाहिये और इस तरह बातें ना हो इस अंकुश लगना चाहिये।