PUBG को इस्लाम विरोधी बताने वाले पाकिस्तान ने महज 13 दिनों में ही हटाया बैन


इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) की इमरान सरकार (Imran Khan) ने महज 13 दिनों में ही ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम पबजी (PUNG) से प्रतिबंध हटा दिया है. जबकि बैन लगाते वक्त सरकार ने PUBG पर युवाओं को बिगाड़ने के आरोप लगाए थे.

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (PTA) ने गुरुवार को PUBG की कंपनी प्रॉक्सिमा बीटा (पीबी) से गेमिंग प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को रोकने के आश्वासन के बाद PUBG से बैन हटाने का निर्णय लिया. मालूम हो कि 17 जुलाई को पाक ने इस गेम को इस्लाम विरोधी बताते हुए बैन कर दिया था. सरकार की तरफ से कहा गया था कि इस गेम से युवाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है.

प्रतिबंध के बाद से प्रॉक्सिमा बीटा पाकिस्तानी अधिकारियों के संपर्क में थी. उसके प्रतिनिधियों ने गेमिंग प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को रोकने के लिए उठाए गए कदमों को लेकर  दूरसंचार नियामक प्राधिकरण को जानकारी दी, जिस पर PTA ने संतोष जाहिर करते हुए बैन हटाने का आदेश दिया. गौर करने वाली बात यह है कि PTA ने PUBG को बैन किए जाने के समय दलील दी थी कि पाकिस्तान में पबजी के कारण युवा मानसिक दबाव का सामना कर रहे हैं, उनमें आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ी है. सरकार ने अदालत में भी गेम को इस्लाम विरोधी बताया था, लेकिन महज चंद दिनों में ही इमरान खान सरकार को PUBG में सबकुछ सही नजर आने लगा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!