जन समस्या निवारण शिविर आज

बिलासपुर. जन समस्या निवारण शिविर बिलासपुर नगर निगम के द्वारा 20 जनवरी शुक्रवार को बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 के गायत्री मदिर परिषर मे प्रातः 10 से 2 बजे तक आयोजित है। जिसमे वार्ड के नागरिक सी सी रोङ ङामरीकरण नाली रिपेयरिंग या नया निर्माण स्लेप पुलिया निर्माण स्ट्रीट लाईट तार विस्तार नये पोल व टास्फार्मर लगाने से लेकर उद्यान का रंग रोगन व जीर्णोद्धार पेशन राशनकार्ड पानी पाईप लाईन विस्तार बोर खनन आदि समस्याॅ को लिखित रूप मे देकर। समस्या का शिघ्र निराकरण करवाये। इस बात की जनकारी छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह ने दी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!