January 20, 2023
जन समस्या निवारण शिविर आज
बिलासपुर. जन समस्या निवारण शिविर बिलासपुर नगर निगम के द्वारा 20 जनवरी शुक्रवार को बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 के गायत्री मदिर परिषर मे प्रातः 10 से 2 बजे तक आयोजित है। जिसमे वार्ड के नागरिक सी सी रोङ ङामरीकरण नाली रिपेयरिंग या नया निर्माण स्लेप पुलिया निर्माण स्ट्रीट लाईट तार विस्तार नये पोल व टास्फार्मर लगाने से लेकर उद्यान का रंग रोगन व जीर्णोद्धार पेशन राशनकार्ड पानी पाईप लाईन विस्तार बोर खनन आदि समस्याॅ को लिखित रूप मे देकर। समस्या का शिघ्र निराकरण करवाये। इस बात की जनकारी छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह ने दी है।