
एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
आईटीआई कोनी में अप्रेंटिसशीप मेला 13 जून को : जिले के आई.टी.आई. कोनी के सीओई भवन में 13 जून को सुबह 9 बजे अप्रेंटिसशीप मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले में जिले के आई.टी.आई. से उत्तीर्ण विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ शामिल हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्रशिक्षणार्थी आई.टी.आई. कोनी बिलासपुर में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है।
ट्रेक्टर ट्राली योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित : जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग को ट्रेक्टर ट्राली प्रदान करने के लिए योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून तक है। योजना के अंतर्गत बिलासपुर जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के निवासी आवेदन कर सकते है। एस.टी. वर्ग के ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष से कम एवं 50 वर्ष से अधिक तथा वार्षिक आय 3 लाख रू से अधिक न हो, आवेदन के लिए पात्र होंगे। आवेदक को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, आयु एवं जन्मतिथि संबंधी स्कूल का प्रमाण पत्र, अंकसूची तथा शपथ पत्र भी आवेदन के साथ प्रस्तुत करना होगा। इच्छुक आवेदकों को आवेदन के साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं पूर्व में किसी शासकीय योजना में ऋण अनुदान प्राप्त न करने तथा ऋण बकाया न होने संबंधी शपथ पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। आवेदक को वैध कमर्शियल ड्रायविंग लायसेंस, कृषि भूमि संबंधी दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ भी जमा करना होगा। इच्छुक आवेदक, आवेदन पत्र जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, कक्ष क्रमांक 17 पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग, बिलासपुर से प्राप्त कर सकते है।
बिलासपुर जिले में 1 जून से अब तक 3.8 मि.मी. वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले के 5 तहसीलो में 1 जून से आज तक 3.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 4.7 मि.मी., बिल्हा में 6.4 मि.मी., मस्तूरी में 2.4 मि.मी., तखतपुर में 1.6 मि.मी., कोटा तहसील में 3.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। नवीन तहसील सकरी, रतनपुर, बेलगहना में वर्षा मापी केन्द्र स्थापित नहीं होने के कारण इन तहसीलो की जानकारी उपलब्ध नहीं है।
स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल दयालबंद में साक्षात्कार की तिथि में संशोधन : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल दयालबंद में साक्षात्कार की संशोधित तिथि जारी की गई है। संशोधित तिथि के अनुसार बिलासपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में पदस्थ व्याख्याताओं एवं शिक्षकों का साक्षात्कार 09 जून एवं 10 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम बहु0 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दयालबंद बिलासपुर में आयोजित किया जाएगा। पूर्व में 08 जून एवं 09 जून को आयोजित किया जाना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से तिथि में संशोधन किया गया है। जिन व्याख्याताओं शिक्षकों, कर्मचारियों ने आवेदन किया है उन्हे प्राचार्य, प्रधानपाठकों के माध्यम के माध्यम से सूचना दे दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव स्वामी आत्मानंद बहु0उत्कृष्ट विद्यालय बिलासुपर द्वारा आवेदकों को निर्देशित किया है कि संबंधित आवेदक समय सारणी के अनुसार समय मंे उपस्थित होकर साक्षात्कार में सम्मिलित हो। जारी साक्षात्कार कार्यक्रम के अनुसार 9 जून को व्याख्याता इतिहास, राजनीति के 6 अभ्यर्थी, व्याख्याता भूगोल, अर्थशास्त्र के 8 अभ्यर्थी, व्याख्याता गणित के 11 अभ्यर्थी, व्याख्याता हिन्दी के 7 अभ्यर्थी, व्याख्याता भौतिक के 8 अभ्यर्थी एवं हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी के 6 शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 10 जून को व्याख्याता जीव विज्ञान के 19 अभ्यर्थी, व्याख्याता अंग्रेजी के 17 अभ्यर्थी, व्याख्याता वाणिज्य के 14 अभ्यर्थी एवं ग्रंथपाल के 1 अभ्यर्थियो के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।