February 16, 2025

पुतिन ने की अपनी इस सम्राट से तुलना, कहा- हमारा है यूक्रेन

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी तुलना 17वीं सदी के रूसी सम्राट पीटर द ग्रेट से की. उन्होंने कहा कि यूक्रेन (Ukraine) सोवियत संघ (Soviet Union) का हिस्सा रहा है. हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे वापल लें और इसे मजबूत करें. राष्ट्रपति पुतिन ने ज़ार के 350वें जन्मदिन को समर्पित मॉस्को (moscow) में एक प्रदर्शनी का दौरान यूक्रेन को ‘वापस लेने’ और ‘अपना बचाव’ करने की देश की जरूरत के बारे में अपनी बात रखी.

पीटर द ग्रेट ने स्रमाट के तौर पर किया था शासन

बता दें कि पीटर I या पीटर द ग्रेट ने पहले जार के तौर पर शासन किया था. इसके बाद 1682 से 1725 में अपनी मृत्यु तक सम्राट के रूप में शासन किया. स्वीडन (Sweden) से बाल्टिक तट पर उनकी विजय ने रूस को यूरोपीय मामलों में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बना दिया था.

वहीं, घोषित दोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक की अदालत ने तीन लोगों को सरकार को पदच्युत करने के लिए हिंसक कार्रवाई करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई. उन्हें सैन्य गतिविधि और आतंकवाद का भी दोषी ठहराया गया है.

अपील करने के लिए एक महीने का समय

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने बताया कि तीनों आरोपी एडेन असलिन, शॉन पिनर और सौदुन ब्राहिम को गोली मारकर मौत की सजा दी जाएगी और फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए उनके पास एक महीने का समय है.

यूक्रेन की सेना में हैं कार्यरत

अलगावादियों ने दावा किया कि ‘वे भाड़े पर लड़’ रहे तीन लड़ाके हैं, जो युद्धबंदी समझौते के तहत सुरक्षा की अर्हता नहीं रखते हैं. वहीं, एडेन असलिन और शॉन पिनर के परिवारों ने कहा कि दोनों वर्ष 2018 से ही यूक्रेन में रह रहे हैं और यूक्रेन की सेना (ukraine army) में लंबे समय से सेवारत हैं.

तीनों ने किया था आत्मसमर्पण

बता दें कि तीनों यूक्रेन की ओर से लड़ रहे थे. पिनर और असलिन ने अप्रैल के मध्य में दक्षिणी बंदरगाह शहर मारियुपोल (Mariupol) में रूस समर्थक बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. जबकि, ब्राहिम ने मध्य मार्च में पूर्वी शहर वोलनोवखा में आत्मसमर्पण किया था.

ब्रिटिश नागरिक कर रहा सुनवाई का इंतजार

इससे पहले रूस की सेना ने कहा था कि यूक्रेन के लिए किराए पर लड़ रहे विदेशी सैनिक नहीं हैं और पकड़े जाने पर उन्हें लंबी सजा की उम्मीद करनी चाहिए. वहीं, रूस समर्थक बलों द्वारा गिरफ्तार एक और ब्रिटिश नागरिक एंड्रयू हिल सुनवाई का इंतजार कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ओवैसी की पार्टी ने शिवसेना के नेतृत्व वाले MVA को समर्थन देने का किया ऐलान
Next post डॉ. मुकेश बत्रा ने होम्योपैथी से लोगों का जीवन बदला : गुलशन ग्रोवर
error: Content is protected !!