November 8, 2025
गायों को दुर्घटना से बचाने लगाया गया रेडियम
बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल और लायंस क्लब बिलासपुर सृजन के संयुक्त तत्वाधान में गायों को रेडियम लगाना एवं पशु आहार का वितरण कार्यक्रम किया गया खाटू श्याम मंदिर सिटी कोतवाली के पास गौधाम बिलासपुर में गायों को रेडियम बेल्ट बांधा गया तथा उन्हें पशु आहार भी दिया गया जिसमें लायंस क्लब कैपिटल के अध्यक्ष lion mjf dr लव श्रीवास्तव का सहयोग तथा lion mjf dr कुश श्रीवास्तव उपस्थित रहकर अपनी सेवा प्रदान की तथा सृजन क्लब से ज़ोनचेयरपर्सन/ अध्यक्ष लायन श्वेता शास्त्री कोषाध्यक्ष चित्रलेखा वर्मा सदस्य रानी पाठक उपस्थित थे.


