राहुल गांधी ने उठाए गंभीर सवाल- परिवार और लोगों को यह जानने का अधिकार कि जुबिन के साथ क्या हुआ
गुवाहाटी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि गायक जुबिन गर्ग के परिवार और असम के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि सिंगापुर में उनके साथ क्या हुआ। गर्ग के परिवार से काहिलीपाड़ा स्थित आवास पर मिलने के बाद गांधी ने कहा कि जुबिन गर्ग के मामले में सच्चाई जितनी जल्दी सामने आए, उतना ही बेहतर है, क्योंकि परिवार मामले की हकीकत जानना चाहता है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि असम सरकार का यह कर्तव्य है कि वह पारदर्शी तरीके से जांच करे और परिवार को बताए कि सिंगापुर में वास्तव में क्या हुआ था। परिवार ने जुबिन को खो दिया है, और वे केवल यही चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए। जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मृत्यु हो गई थी। मैंने परिवार से बात की और उन्होंने बस एक ही बात कही- हमने अपने जुबिन को खो दिया है और हम बस यही चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए।