VIDEO : नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला रेलवे कर्मचारी फरार
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों रूपये की ठगी करने वाला रेलवे कर्मचारी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया है। ठगी के शिकार हुए युवकों की शिकायत पर पुलिस ने फरार आरोपी पर पांच हजार रूपये इनाम की घोषणा भी की है। बिलासपुर में पदस्थ रहने के दौरान बेरोजगारों को ठगने के बाद वह फरार हो गया है। वर्तमान मेें इसकी पदस्थापना बृजराजनगर में है। यहां वह ड्यूटी पर नहीं जा रहा है। ठगी के शिकार हुए हेमूनगर निवासी युवक ने मीडिया के समक्ष उसकी गिरफ्तारी की मांग की है। नौकरी लगाने के नाम पर वह अब तक करीब 10 लोगों को चूना लगा चुका है।
हेमूनगर में रहने वाला भरत यादव आयु 26 वर्ष ने बताया कि वह रेलवे सफाई ठेकेदार के सतीश कुमार सिंह अंदर में वर्ष 2019 में काम करता था इस दौरान रेलवे विभाग के डीआरएम कार्यालय एवं जीएम कार्यालय में चीफ रेलवे रिजर्वेशन सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत आशीष पात्रों पिता स्व. गणेश पात्रो निवासी रेलवे कंट्रक्शन कालोनी से जान पहचान हुई। उसके कहने पर हम लोग उसके घर सफाई आदि का काम भी करते थे। इसी दौरान उसने कहा कि रेलवे में चपरासी की नौकरी खाली है और सेटींग करके वह नौकरी दिला सकता है। जिसके लिये पांच लाख रूपये खर्च होना बताया। इसके बाद मैं और मेरा एक दोस्त प्रकाश यादव पैसे देने को तैयार हो गये। हम दोनों साढ़े चार-चार लाख रूपये दे चुके हैं। इसी तरह से करीब दस लोगों से वह नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये ठगी कर चुका है। सिविल लाइन, तारबाहर, तोरवा सहित अन्य थानों में उसके विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। रेलवे के आला अधिकारियों से भी उसकी शिकायत दर्ज कराई गई है। उसके कंट्रक्शन कालोनी स्थित मकान में उसकी पत्नी व बच्चे रह रहे हैं। वह नौकरी पर भी नहीं जा रहा है। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी का पता बताने वाले पांच हजार रूपये की इनाम की घोषणा भी की है।