October 28, 2021
निजी जमीन में रोड बनवाने का आरोप लगाकर रेलवे इंजीनियर ने पार्षद की कर दी पिटाई
बिलासपुर. नगर निगम के मेंबर आफ काउंसिल और पार्षद की मोहल्ले में रहने वाले रेलवे के इंजीनियर ने पिटाई कर दी। साथ ही पार्षद पर चाकू से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान वहां काम करवा रहे इंजीनियर और ठेकेदार ने किसी तरह बीच-बचाव किया। इसके बाद पार्षद ने महापौर रामशरण यादव को मामले की सूचना दी जिसके बाद थाना पहुँचकर मेयर यादव ने तोरवा थाने में मारपीट की शिकायत की और इंजीनियर के ऊपर एफआईआर कराया है। अब पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। तोरवा क्षेत्र के बूटापारा में रहने वाले परदेशी राज नगर निगम में मेंबर आफ काउंसिल व वार्ड क्रमांक 43 के पार्षद हैं। बुधवार की दोपहर वे वार्ड के कृष्णानगर में हो रहे सीसी रोड निर्माण को देखने गए थे। इस दौरान सफेद खदान में रहने वाले रेलवे इंजीनियर कौशल सिन्हा निजी जमीन में रोड बनवाने का आरोप लगाते हुए पार्षद से विवाद शुरू कर दिया। वार्ड में विकास की बात कहने पर इंजीनियर ने धारदार हथियार फेंककर पार्षद को मारा। वहां पर मौजूद ठेकेदार बंटी और निगम इंजीनियर ने किसी तरह बीच-बचाव किया। इसके बाद पार्षद ने घटना की शिकायत तोरवा थाने में की है। पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।