रेलवे महाप्रबंधक ने दो कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार से किया सम्मानित
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर एवं रायपुर मंडल में कार्यरत संरक्षा कोटि के 02 रेल कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक आलोक कुमार के द्वारा आज सम्मानित किया गया।दिनांक 17 जून, 2022 को रायपुर रेल मंडल के दाधापारा रेलवे स्टेशन में कार्यरत पी. नागेश कुमार, मुख्य वाणिज्य लिपिक के द्वारा एक 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेजर उप लाइन संख्या एक से जा रही पैसेजर ट्रेन ट्रैक से असामान्य आवाज आ रही थी, इस दौरान जांच करने पर रेल फ्रक्चर पाया गया जिसकी पहचान कर सजगता एवं सतर्कता का परिचय देते हुए संभावित दुर्घटना को टालने में प्रशंसनीय कार्य किया गया है । दिनांक 18 जून, 2022 को बिलासपुर रेल मंडल के नैला यार्ड में कार्यरत शिवशंकर शर्मा, मुख्य स्टेशन मास्टर के द्वारा सुबह 07.55 बजे उप लाइन संख्या एक से जा रही मालगाड़ी के ट्रैक से असामान्य आवाज आ रही थी, इस दौरान जांच करने पर रेल फ्रैक्चर पाया गया । जिसकी पहचान कर सजगता एवं सतर्कता का परिचय देते हुए संभावित दुर्घटना को टालने में प्रशंसनीय कार्य किया गया है । संरक्षा से संबंधित अच्छी जानकारी, सजगता, सतर्कता एवं बेहतर संरक्षा भरे कार्य की सराहना करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार ने उपरोक्त कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया । इस अवसर पर महाप्रबंधक ने पी. नागेश कुमार से संवाद भी किया तथा उनके कार्य की जानकारी ली एवं भविष्य में भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।