दशहरा त्यौहार पर रेलवे सुरक्षा बल करेगा 24 घंटे निगरानी
बिलासपुर. हर वर्ष की भॉति इस वर्ष भी दशहरा त्यौहार सम्पूर्ण भारतवर्ष में पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है । इस त्यौहार पर श्रीराम के रावण पर विजय होने के उपलक्ष्य में रावण दहन का धूमधाम से आयोजन के अवसर पर हजारों की संख्या में लोगो की भीड जमा होती है जिसमें बच्चे, महिलाएं एवं बुजुर्ग भी शामिल होते है । यह देखा गया है कि कई जगहो पर रेलवे लाईन के आसपास के रहवासियों द्वारा रावण दहन को आयोजित किए जाने से कभी-कभी आम जनता के जान माल के नुकसान की घटनाओं के साथ रेलवे सम्पत्ति एवं रेल यात्रियो की जान माल का नुकसान की घटनाए संज्ञान में आयी है । रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा तीनो रेल मण्डलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर में वैसे सभी स्थानों को चिन्हित किया गया है जहॉ ट्रेक के आसपास दुर्गापुजा का आयोजन किया जाता है । उन सभी स्थानों पर रेलवे सुरक्षा बल की 24 घंटे तैनाती सुनिश्चित की गयी है । इसके अलावा कुछ जगहो पर ड्रोन कैमरे की मदद से भी निगरानी की जा रही है । रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का हर सम्भव प्रयास है कि दशहरा के पावन त्यौहार पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित न हो इसलिए सभी आम जनता से यह अनुरोध है कि रेल लाईन के आसपास रावण दहन का आयोजन न करे, रेल लाईनो एवं स्टेशनो से दूर किसी सुरक्षित जगह पर रावण दहन का आयोजन कर इस पावन त्यौहार को अधिक खुशियों से मनाए ।