दिल्ली-यूपी समेत इन 10 राज्यों में बारिश मचा सकती है तबाही, बढ़ेगी ठिठुरन, IMD ने जारी की चेतावनी
नई दिल्ली. भारत ही नहीं पूरी दुनिया में मौसम का मूड (Weather Updates) बदला हुआ है. कहीं बाढ़ से तबाही है तो कहीं ज्वालामुखी फट रहा है. भारत में भी बेमौसम बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही तो मैदानी इलाकों में ठंड तेजी से बढ़ गई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 1 से 6 दिसंबर के बीच दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) दस्तक दे सकते हैं. ऐसे में पूरे उत्तर-मध्य भारत में बारिश के आसार बन रहे हैं. कुछ राज्यों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट (Alert for Rain) जारी किया गया है.
इन राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने गुजरात में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां 1 और 2 दिसंबर को बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मुंबई में भी आज से गुरुवार तक बारिश का अलर्ट (Alert for Rain) है. इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में 5 और 6 दिसंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि इस दौरान पहाड़ों पर भी बारिश हो सकती है और बर्फबारी का भी अलर्ट है. इसके अलावा मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बारिश हो सकती है.
बारिश के बाद तेजी से बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर भारत के राज्यों में बारिश होने के बाद ठंड तेजी से बढ़ेगी. पहाड़ों पर भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड तेजी से बढ़ेगी. अच्छी बात यह है कि बारिश से दिल्ली समेत तमाम शहरों में स्मॉग और प्रदूषण वाली स्थिति से लोगों को निजात मिलेगी.
दक्षिण भारत के लिए मुसीबत बनी बारिश
जहां एक ओर उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट है, वहीं देश के दक्षिण में भी भारी बारिश अब तक भी मुसीबत बनी हुई है. रामेश्वरम में पिछले 5 दिन से लगातार बारिश हो रही है और भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. इसी के साथ तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. ये मुश्किल यहां थमने वाली नहीं है और 2 दिसंबर तक बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बना रहेगा, जिसकी वजह से ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.
More Stories
गौतम अदाणी पर अमेरिका में धोखाधड़ी और रिश्वत देने का आरोप
न्यूयार्क : उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिकी अभियोजकों ने भारत में सौर बिजली अनुबंध हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों...
भ्रष्टाचार मामले में घिरे गौतम अदाणी को गिरफ्तार करना चाहिए-राहुल
नई दिल्ली/चंडीगढ़ : अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी अमेरिका में भ्रष्टाचार के मामलों में घिर गए हैं। इसके बाद...
स्पेसएक्स ने ISRO का 4,700 किलोग्राम वजनी संचार उपग्रह अमेरिका से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया
बेंगलुरु. अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने भारत के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-एन2 को अमेरिका के केप कैनवेरल ...
अमेरिका के एरिजोना में विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत
मेसा (एरिजोना) : अमेरिका के एरिजोना स्थित फीनिक्स के उपनगर में स्थित एक हवाई अड्डे के पास एक छोटे व्यवसायिक...
लाल किताब लेकर चल रहे राहुल गांधी, पन्ने खाली, बीजेपी ने उठाए सवाल
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया कि कांग्रेस भारत के संविधान को एक खाली पन्ने पर फिर से...
गुडनाइट और भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी ने महाराष्ट्र में आयोजित बाल रोग विशेषज्ञों के सम्मेलन में मच्छर जनित रोगों के खिलाफ संघर्ष में रोकथाम को बताया महत्वपूर्ण
मुंबई : भारत के मच्छर भगाने वाले अग्रणी ब्रांड, गुडनाइट और भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी (आईएपी) ने महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित प्रमुख...