सिम्स में जगह जगह टिपक रहा बारिश का पानी

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. लगता है संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में व्यवस्था संभालने वाला कोई नही है। मरीजों लाने ले जाने के मुख्य रास्ते में पड़े मलबा तक को कोई उठाने वाला कोई नहीं है। वही दीवारों में लगा टाइल्स वर्षों से उखड़ रहा है, रख रखाव नहीं होने के कारण सिम्स की दीवारें अब जर्जर हो रही है। जगह जगह पानी टिपक रहा है। सिम्स की दीवारों में लगा टाइल्स टूट फुट चुका हैं। दीवारों में सीपेज आने के कारण जगह जगह पानी टिपक रहा है।  अभी भी निर्माण कार्य चल रहा है। जगह जगह मलबा पड़ा है। जिसके चलते मरीज व उनके परिजनों को परेशानी हो रही।

राज्य सरकार ने जन स्वास्थ्य के सुविधाओं बढ़ाने के अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इधर सिम्स में स्थित विपरीत दिख रही है। यहां इलाज कराने पहुचे लोगो को घंटों इंतजार करना पड़ता है। कोरोना टेस्ट और पर्ची कटाने में काफी समय लगता तब तक मरीज  को तड़पते छोड़ दिया जाता है। वहीं यहां के कर्मचारी किसी की नही सुनते। अनजान व्यक्ति को कोई मदद  नही मिलती। एक्स रे, खून, पेशाब सब फ्री गरीबो के लिये फ्री होने के बाद भी लोग धक्के खाने को विवश हो रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!