August 25, 2021
रायपुर एसएसपी ने 12 थाना प्रभारियों समेत 22 पुलिसकर्मियों के किये तबादले, देखें लिस्ट

रायपुर. राजधानी में बढ़े अपराधों को देखते हुए रायपुर एसएसपी अजय यादव ने कई थाना प्रभारियों की छुटटी कर दिये देर शाम रायपुर एसएसपी अजय यादव ने जारी आदेश में 20 निरीक्षक और 2 एसआई का तबादला हुआ जारी सूची में मौदहापारा,पुरानी बस्ती, गुढ़यारी,उरला जैसे इलाके शामिल है। जहां पर चाकूबाजी, रेप,चोरी या फिर छोटी बड़ी वारदाते हुई थी।
लिस्ट में ये भी बात देखने को आई है कि लंबे समय से एक ही थाने में जमे थाना प्रभारियों को भी बदल दिया गया है।