June 15, 2024

अस्पताल में Ram Rahim की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, अब Honeypreet नहीं बन पाएगी अटेंडेंट


चंडीगढ़. रेप के मामले में दोषी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim Singh)  का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. राम रहीम को रविवार को यहां भर्ती कराया गया था, इससे पहले तबीयत बिगड़ने के बाद उसे रोहतक की सुनारिया जेल से पीजीआईएमएस में भी भर्ती कराया गया था.

कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

राम रहीम की राजदार और सबसे करीबी हनीप्रीत (Honeypreet ) अब अस्पताल में उसकी देखभाल नहीं कर पाएगी क्योंकि डेरा चीफ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जानकारी के मुताबिक राम रहीम को जनरल वॉर्ड में शिफ्ट किया गया है, जहां अटेंडेंट की सुविधा नहीं मिलती है. इससे पहले हनीप्रीत ने अस्पताल में खुद को राम रहीम के अटेंडेंट के तौर पर रजिस्टर कराया था.

हनीप्रीत ने अस्पताल में राम रहीम से मिलने की इजाजत भी ली थी और वह राम रहीम की खिदमत के लिए अस्पताल में मौजूद रहना चाहती है. हनीप्रीत ने अस्पताल में अपना एक अटेंडेंट कार्ड भी बनवाया था.

राम रहीम हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. जेल में गुरुवार को पेट दर्द की शिकायत के बाद रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस) में उसके कुछ टेस्ट किए गए थे. इसके बाद राम रहीम को आगे के टेस्ट के लिए मेदांता अस्पताल ले जाया गया.

रोहतक से गुरुग्राम में किया था शिफ्ट

सुनारिया जेल के अधीक्षक सुनील सांगवान ने बताया कि राम रहीम की तबीयत से जुड़े सभी टेस्ट पीजीआईएमएस में नहीं किए जा सकते थे. इस संबंध में एक और शीर्ष सरकारी अस्पताल से संपर्क किया गया और उन्होंने कहा कि कोविड-19 हालात के चलते फिलहाल वहां टेस्ट नहीं किए जा रहे हैं.

सांगवान ने कहा कि बाद में जेल अधिकारियों को सुझाव दिया गया कि मेदांता अस्पताल में जांच कराई जा सकती हैं. फिर राम रहीम को भारी पुलिस बल के बीच अस्पताल ले जाया गया. इससे पहले, अधिकारियों ने कहा था कि रोहतक में स्थित पीजीआईएमएस में राम रहीम के पेट का सीटी स्कैन और अन्य टेस्ट किए गए थे.

डेरा प्रमुख अपनी दो महिला अनुयायियों से बलात्कार के मामले में दोषी पाए जाने के बाद 2017 से ही सुनारिया जेल में बंद है. पंचकुला में एक विशेष सीबीआई अदालत ने अगस्त 2017 में उसे बलात्कार के दो मामलों में 20 साल की जेल की सजा सुनाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Covaxin को लेकर ब्राजील से आई अच्छी खबर, Anvisa ऑडिट की मिली मंजूरी
Next post Coronavirus : भारत में कोरोना के नए मामलों में सबसे बड़ी कमी, 24 घंटे में 87345 लोग हुए संक्रमित
error: Content is protected !!