महिलाओं पर रामदेव बाबा की अमर्यादित टिप्पणी, महिला आयोग से शिकायत

बिलासपुर. योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा पुणे के योग शिविर में महाराष्ट्र में नारियों के पहनावा को लेकर सार्वजनिक तौर पर अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में आज महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सीमा रितेश ने राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष किरणमन्यी नायक को एक ज्ञापन सौंपा है और बाबा रामदेव के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।सीमा घृतेश तथा अनीता लव्हात्रे ने बताया कि पुणे के योग शिविर में काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। बाबा रामदेव ने कहा था कि महिलाएं साड़ी सलवार सूट में अच्छी लगती हैं लेकिन बगैर कपड़े वाले बयान पर बवाल मच गया बाबा रामदेव का बयान आपत्तिजनक मान ते हुए महिला कांग्रेस ने का अपमान बताया है। बाबा रामदेव का नारियों के प्रति सोच और विचार को लेकर भारतीय धर्म संस्कृति में नारी का अपमान किए जाने के मामले में बाबा रामदेव ने नारी जाति के सम्मान को ठेस पहुंचाया है और देश की महिलाएं अपमानित महसूस कर रही हैं। बाबा रामदेव पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए राज्य महिला आयोग को पत्र सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की है ।अब प्रदेश महिला कांग्रेस के द्वारा जल्द ही बाबा रामदेव के खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा। आज ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से अनीता लव्हात्रे सीमा घृतेश, कमलेश ऋषि पांडे सुभाष ठाकुर आदि शामिल है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!