November 21, 2022
सरकंडा से कार चोरी कर भाग गया, नागपुर पुलिस ने कार सहित किया गिरफ्तार
बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर के द्वारा चोरी की घटनाओं गंभीरता से लेते हुये धरपकड हेतु निर्देशित किये जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जयसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना सरकण्डा के थाना प्रभारी उत्तम साहू द्वारा चोरी की घटनाओं पर टीम बनाकर पतासाजी की जा रही थी ।मुखबिरो को क्षेत्र मे सक्रिय किया गया जो मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर थाना से टीम नागपुर रवाना होकर नागपुर पुलिस की मदद से कार चोरी के आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना समय को घटना कार्य करना स्वीकार किया। आरोपी अनुराग बरमाइया पिता राजू बरमैया उम्र 19 साल निवासी कोराडी कॉलोनी थाना कोराडी जिला नागपुर महाराष्ट्र आरोपी के कब्जे से चोरी गई वाहन स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 04 के पी 9197 को आरोपी से विधिवत जप्त कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।