May 17, 2024

तलवार से हमला करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर. तलवार से हमला करने वाला आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में नल का सार्वजनिक टुल्लू पंप नही होने की बात पर हुआ था विवाद मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तलवार किया गया जप्त आरोपियो को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संतोष यादव निवासी अटल आवास अशोक नगर सरकंडा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.10.2022 को शाम करीब 06:00 बजे यह अपने कमरा में पानी के लिये नीचे उतरा तब देखा कि नल में सार्वजनिक टुल्लू पंप लगा था। जो टुल्लू पंप वहाँ पर नही है कहाँ चला गया। पूछने पर दिलीप इसे अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये अपने घर में रखे हुये लोहे के धारदार तलवार को निकालकर लहराते हुये आया और तलवार से प्रार्थी पर वार किया। जिससे बचने के लिये प्रार्थी अपने हाथ को सामने लाया तो इसके बाये हाथ की उंगलियो, दाहिने हाथ की उंगलियो एवं बाये भुजा पर चोट लगी । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अप० क्र० 1199 / 2022 धारा 294, 506, 323 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबंध्द कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी सरकंडा  उत्तम कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर पतासाजी में जुट गई जो मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी दिलीप वस्त्रकार पिता दाउराम वस्त्रकार उम्र 55 साल साकिन ई – 09 अटल आवास अशोक नगर सरकंडा बिलासपुर छ.ग. को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से उनके कब्जे से घटना में घटना में प्रयुक्त धारदार तलवार जप्त किया गया है ।मामले में आरोपी दिलीप वस्त्रकार पिता दाउराम वस्त्रकार उम्र 55 साल साकिन ई-09 अटल आवास अशोक नगर सरकंडा बिलासपुर छ.ग. को गिरफतार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू, प्र. आर. विकास सेंगर, प्रमोद सिंह आरक्षक अविनाश कश्यप, राहुल सिंह, मनीष वाल्मिक, भागवत चंद्राकर , तदवीर पोर्ते का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post समाज को आगे आने के लिए राजनीति भी जरूरी है इसलिए यादव समाज हर क्षेत्र में आगे आए : रामशरण
Next post चक्रधरपुर मंडल में ट्रेफिक व पावर ब्लॉक के काऱण टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित रहेगा
error: Content is protected !!